बड़ी खबर

UP : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बस और कंटेनर की जोरदार टक्कर, 4 लोगों की मौत, 42 गंभीर घायल

इटावा । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा जिले (Etawah District) में भीषण सड़क हादसा (road accident) हुआ है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे (Agra Lucknow express way) पर डबल डेकर बस आगे चल रहे कंटेनर से टकरा गई। दर्दनाक हादसे में चार यात्रियों की मौत (Death) हो गई। जबकि 42 यात्री घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर इटावा के सैफई के चैनल नंबर 103 के पास तेज रफ्तार डबल डेकर बस आगे चल रहे कंटेनर से टकरा गई। हादसे में चार यात्रियों ने मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 42 यात्री जख्मी हो गए। घायलों को एम्बुलेंस से सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। हादसा रात करीब दो बजे हुआ।


जानकारी के अनुसार, प्राइवेट बस गोरखपुर से अजमेर जा रही थी। जैसे ही चैनल नंबर 103 के पास पहुंची तो हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही सैफई इंस्पेक्टर रमेश सिंह मौके पर पहुंचे। इसके बाद डीएम और एसएसपी पुलिस बल के साथ पहुंचे।

वहीं, 42 जख्मी लोगों का इलाज चल रहा है। हादसा इतना भीषण था कि तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीन क्रेनों की मदद से बस में फंसे घायलों को निकाला गया। बस में 60 लोग सवार थे।

इनकी हुई मौत
भीषण सड़क हादसे में आशी उर्फ श्रेया (7) निवासी आगरा, हामिद अली (35) पुत्र अयूब निवासी भूरकेश्वर, झुंझुनूं राजस्थान, सुमेर सिंह गुर्जर (52) पुत्र छेथमल निवासी पार्थिक नगर गुर्जर कॉलोनी कलवार रोड जयपुर और सोनू कुमार चतुर्वेदी (32) पुत्र श्रीलाल चतुर्वेदी निवासी रघुवंशी तहसील करौली जिला करौली, राजस्थान की मौत हो गई।

Share:

Next Post

भारत में LCA तेजस एमके2 बनाने का काम जारी, 16 देशों ने मांगी लड़ाकू विमान की जानकारी

Sun Oct 23 , 2022
नई दिल्‍ली । भारत (India) में लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट यानी LCA तेजस एमके2 बनाने का काम जारी है। फिलहाल, इस रफ्तार को बढ़ाए जाने की योजना तैयार की जा रही है। खबर यह भी है कि दुनिया के 16 देशों ने तेजस (Tejas) के बारे में जानकारी मांगी है। कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की […]