बड़ी खबर

UP: चुनाव में हंगामे के बीच योगी सरकार ने पेश किया 8 हजार 479 करोड़ का अनुपूरक बजट

नई दिल्ली। यूपी विधानसभा चुनाव (UP assembly elections) को अब ज्यादा समय नहीं बचा है। सभी राजनीतिक पार्टियां (political parties) अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं। हर कोई जनता को लुभाने में लगा हुआ है। इसी बीच गुरुवार को योगी सरकार (Yogi Sarkar) ने विधानसभा में अनुपूरक बजट (सप्लीमेंट्री बजट) पेश किया। ये बजट 8 हजार 479 करोड़ रुपये का है। सरकार ने इस बजट में 24 घंटे बिजली देने का वादा किया है। प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Finance Minister Suresh Khanna) ने बताया कि इसके लिए पावर कॉरपोरेशन को 1000 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सदन में 8 हजार 479 करोड़ रुपये का बजट व वर्ष 2022-23 के एक भाग के लिए लेखानुदान प्रस्तुत किया। योगी सरकार ने इस बजट में किसानों और युवाओं पर खास फोकस किया है। वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने अपने भाषण में कहा कि 2022-2023 में 5,44,836.56 करोड़ रुपये की प्राप्तियां होंगी, जिसमें 4,53,097.56 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्तियां, 91,739 करोड़ रुपये की पूंजी लेखे की प्राप्तियां, जिसमें 89,174 करोड़ रुपये की लोक ऋणों से प्राप्तियां और 2,565 करोड़ रुपये की ऋणों और अग्रिमों की वसूली से होने वाली प्राप्तियां सम्मिलित हैं।


सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के पहले चार महीनों (अप्रैल से जुलाई) के लिए 1,68,903.23 करोड़ रुपये का लेखानुदान भी विधानसभा में प्रस्तुत किया। दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे को लेकर जमकर हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया। कार्यवाही के दौरान सपा, कांग्रेस और सुभासपा ने मंहगाई और केंद्रीय मंत्री राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने की मांग को लेकर विधानसभा में अध्यक्ष के सामने वेल में प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने वित्तीय वर्ष 2021-22 का दूसरा अनुपूरक बजट और वर्ष 2022-23 के एक भाग के लिए लेखानुदान प्रस्तुत किया।

विधानसभा में आज विधान सभा की कार्यवाही शुरू होते ही समाजवादी पार्टी व कांग्रेस के सदस्य लखीमपुर खीरी केस की एसआइटी जांच रिपोर्ट पर चर्चा कराने और गृह राज्यमंत्री टेनी को बर्खास्त करने की मांग को लेकर वेल में आकर नारेबाजी हंगामा करने लगे। इनके हंगामे के बीच ही संसदीय कार्य व वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने द्वितीय अनुपूरक बजट, अगले वित्तीय वर्ष 2022-23 के एक भाग के लिए लेखानुदान पेश किया।

Share:

Next Post

कलेक्टर की पहल पर कैंसर पीड़ित बुजुर्ग दंपति को मिला न्याय, कब्जे से मुक्त करवाया मकान

Thu Dec 16 , 2021
कलेक्टर से लगाई थी न्याय की गुहार इंदौर। कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish singh) की उदारता एक बार फिर नजर आई है। उनकी पहल पर आज कैंसर (Cancer) पीड़ित बुजुर्ग दंपति (Old couple) को उनका मकान (House) वापस मिला है। दंपति (Couple) के मकान पर किराएदार (Tenant) ने कब्जा किया हुआ था। डायमंड चौराहा निरंजनपुर […]