देश व्‍यापार

डिजिटल लेनदेन के मामले में यूपी का देश में चौथा स्थान, एक साल में 3 गुना बढ़ा, नकदी में भी बढ़ोतरी

नई दिल्‍ली (New Delhi) । डिजिटल लेनदेन (digital transactions) के मामले में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) ने जबर्दस्त वृद्धि दर्ज की है। केवल एक साल में डिजिटल लेनदेन की रफ्तार करीब तीन गुना हो गई। पांच साल की बात करें तो यूपी वालों ने छह गुना रफ्तार से डिजिटल बैकिंग (digital banking) को अपनाया। प्रति व्यक्ति डिजिटल लेनदेन में यूपी का देश में चौथा स्थान है।

दिलचस्प बात ये है कि नकद लेनदेन भी बढ़ा है। नोटबंदी के बाद करेंसी भी दोगुना हो गई है। राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के मुताबिक पिछले साल 426.68 करोड़ डिजिटल लेनदेन यूपी में हुए थे। इस साल ये संख्या बढ़कर 1174.32 करोड़ हो गई। एक साल की ये तेजी कोरोना काल से भी ज्यादा है।


इसकी वजह डिजिटल बैकिंग की आसान पहुंच, गांवों तक इंटरनेट कनेक्शन, वित्तीय जागरुकता और लेनदेन उपकरणों की पर्याप्त संख्या है। राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के मुताबिक कोविड काल के बाद कैशलैस लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए बैंकों ने आधार और रूपे कार्ड आधारित जमा और भुगतान पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

ग्राहकों की सुविधा के लिए प्रदेश के सभी जिलों में बैंकों ने मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई, भीम एप, इंटरनेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड को लेकर अभियान छेड़ा है। इसी का नतीजा है कि यूपी में डिजिटल लेनदेन करने वाले तेजी से बढ़े हैं।

डिजिटल रूप से पिछड़े आठ जिले बहराइच, बलरामपुर, चंदौली, चित्रकूट, फतेहपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर और सोनभद्र के लिए खास अभियान चलाया गया। नतीजा से निकला कि फतेहपुर, चित्रकूट और सोनभद्र ने लक्ष्य से औसतन दोगुना ज्यादा सफलता प्राप्त की।

डिजिटल के साथ-साथ नकदी भी बढ़ रही
आरबीआई के मुताबिक, नोटबंदी के बाद करेंसी छापने में कमी नहीं आई है। बाजार में नकद भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। इस वर्ष सितंबर तक बाजार में करीब 33 लाख करोड़ रुपये की नकदी प्रवाह में है।

इसमें करीब 25.81 लाख करोड़ रुपये अकेले 500 के नोट हैं। नोटबंदी के बाद वर्ष 2017-18 में लगभग 17 लाख करोड़ रुपये बाजार में थे। इसमें करीब 7.70 लाख करोड़ रुपये पांच सौ के थे।

इस तरह से हो रहा डिजिटलीकरण

वर्ष डिजिटल लेनदेन वृद्धि
18-19 161.69 करोड़ 31.63 फीसदी
19-20 189.07 करोड़ 16.93 फीसदी
20-21 391.02 करोड़ 106.81 फीसदी
21-22 426.68 करोड़ 9.11 फीसदी
2023 1174.32 करोड़ 175 फीसदी

प्रति व्यक्ति डिजिटल लेनदेन में चौथे स्थान पर यूपी आ गया है। कर्नाटक जैसे राज्य भी यूपी से नीचे खिसक गए हैं। राजस्थान और मध्य प्रदेश मिलाकर भी यूपी आगे है।

प्रदेश प्रति व्यक्ति डिजिटल लेनदेन
आंध्र प्रदेश 17.68
हरियाणा 12.42
दिल्ली 09.31
यूपी 07.73
महाराष्ट्र 06.94
कर्नाटक 06.53
राजस्थान 02.30
मध्य प्रदेश 02.10

(केंद्र सरकार के डिजिधन डैशबोर्ड के मुताबिक )

Share:

Next Post

Israel-Hamas युद्ध के बीच तुर्की की एंट्री, एर्दोगन की हिटलर वाली टिप्पणी पर नेतन्याहू ने किया पलटवार

Thu Dec 28 , 2023
जेरुसलम (Jerusalem)। इस्राइल-हमास युद्ध (Israel-Hamas war) के बीच अब तुर्की (Turkey) की भी एंट्री हो गई है। इस्राइल और तुर्की (Israel and Türkiye) के प्रमुखों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। तुर्की राष्ट्रपति की हिटलर वाली टिप्पणी (Turkish President’s Hitler comment) पर इस्राइली प्रधानमंत्री (Israeli Prime Minister) ने प्रतिक्रिया दी है। इस्राइली पीएम ने […]