उत्तर प्रदेश देश

UP : 72 साल की दादी ने पोती की जान बचाने जहरीले कोबरा को हाथ से पकड़ा, तस्वीर हो रही वायरल

जौनपुर (Jaunpur) । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जौनपुर में शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के अर्गूपुर कला गांव में रविवार देर रात घर में सो रही दादी व पोती (grandmother and granddaughter) के चारपाई पर एक कोबरा सांप (cobra snake) पहुंच गया. सांप को पोती की तरफ बढ़ता देख दादी ने उसे हाथ से पकड़ लिया. उसी दौरान जहरीले कोबरा ने बुजुर्ग दादी को डस लिया. इस बीच शोर शराबा सुन परिवार के लोगों पहुंचें, आनन-फानन में बुजुर्ग महिला को उपचार के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया. दादी द्वारा हाथ से पकड़ कर सांप से लड़कर पोती की जान बचाने की लाइव तस्वीर खूब तेज़ी से वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर दादी के हिम्मत को लोग सलाम दे रहे है.


जानकारी के मुताबिक उक्त गांव निवासी निवासी (72) वर्षीय सीता देवी अपनी (24) वर्षीय पोती के साथ रात का खाना करने के बाद सो रही थी. इस बीच देर रात चारपाई पर एक कोबरा सांप चढ़ गया. सांप की हरकत से दादी की आंख खुल गई. उन्होंने देखा कि सांप पोती की तरफ बढ़ रहा है. उसी दौरान बुजुर्ग महिला ने जोर से आवाज लगाते हुए सांप को पकड़ लिया. जैसे ही उन्होंने सांप को पकड़ा उसने महिला को डस लिया.

इस बीच शोर-शराबे की आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे. बुजुर्ग महिला को उपचार के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने इलाज के बाद उन्हें को मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन बगैर पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया. साहसी दादी के मौत की वजह इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Share:

Next Post

कैंसर से लड़ने वाली वैक्सीन बनाने जा रही ये कंपनी, कभी कोरोना में बचाई थी जान

Mon Mar 4 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi) । जिस कंपनी ने कोरोना काल में भारत सरकार (Indian government) और भारतीयों (Indians) के लिए बेहद कम कीमत में वैक्सीन (vaccine) उपलब्ध करवाई थी, अब वही कंपनी एक बार फिर बहुत बड़ी मात्रा में कैंसर (cancer) से लड़ने वाली वैक्सीन बनाने जा रही है. आदार पूनावाला की कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट […]