उत्तर प्रदेश बड़ी खबर

मुस्लिम परिवार राम मंदिर निर्माण के लिए सीएम योगी को सौंपेगा 90 लाख की संपत्ति

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद में एक मुस्लिम परिवार (muslim family) ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण (Ram temple construction in Ayodhya) के लिए अपनी 90 लाख रुपयों की निजी संपत्ति (Personal property worth Rs 90 lakh) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) को सौंपने की घोषणा की है. जिससे की देश प्रदेश के मुस्लिम समाज में ये सन्देश जाए की मुस्लमान अयोध्या और भगवा से प्रेम करता है।

दरअसल नगर के खालापार निवासी डॉक्टर मौहम्मद समर गजनी ने शुक्रवार को ये घोषण की कि वे अपनी लगभग 90 लाख रुपये की निजी संपत्ति को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपना चाहते हैं. जिससे की इस संपत्ति को बेचकर इसका पैसा राम मंदिर निर्माण में लगाया जा सके.गौरतलब है कि समर गजनी वही हैं जो भगवा कपडे़ पहनकर ईद की नमाज अदा कर चर्चा में आए थे. गजनी भाजपा अल्पसंख्यक समाज मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री रह चुके हैं. जिन्होंने आज भाजपा प्रेम और योगी आदित्यनाथ की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर अपनी संपत्ति को राम मंदिर के लिए दान करने की घोषणा की है।


गजनी ने कहा की अयोध्या में जो राम मंदिर बन रहा है उसमें सहयोग करने के लिए वह अपनी निजी संपत्ति को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपना चाहते हैं. जिसको वह क्रय कर उसके पैसों को राम मंदिर निर्माण में लगाएं और एक सन्देश पूरे देश के मुसलमानों को जाए की मुस्लमान अयोध्या और भगवा से प्रेम करता है नफरत नहीं करता है और मुस्लिम समाज 2024 में भारी तादात में सीमए योगी के साथ आए. उन्होंने कहा कि सीएम योगी किसी धर्म के खिलाफ नहीं हैं वे सिर्फ अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ हैं. हमारी ये 90 लाख रुपयों की प्रॉपर्टी है जिसे हम अयोध्या के नाम दान करेंगे और सीएम योगी को देंगे।

भगवा किसी के खिलाफ नहीं
उन्होंने कहा कि ईद की नमाज में जो हमने भगवा कपडे़ पहने थे उसमे पूरे देश को एक सन्देश देने का मकसद था कि सीएम योगी के कपड़ो का जो भगवा रंग है वह किसी विशेष धर्म के या हिन्दू मुस्लिम के खिलाफ नहीं है. भगवा गुंडों के खिलाफ है, ये भगवा जो है उत्तर प्रदेश को एक विशेष राज्य बनाना चाहता है जो भारत के इतिहास में दर्ज किया जाए. जो प्रदेश को ऊंचे स्थान पर ले गए और एक सही मायनो में राम राज्य लाना चाहते हैं. जिसके लिए हिन्दुओं और मुस्लिमों को भी आगे बढ़ना होगा और सबको गले लगाना होगा. उन्होंने कहा कि 15 मई से हम घर घर जा कर मुस्लिम समाज में ये सन्देश देंगे की सीएम योगी के साथ आएं और दोस्ती का हाथ बढ़ाएं।

Share:

Next Post

चारधाम यात्राः इस बार भगवान के दर्शन हुए महंगे, जानिए क्या है कारण ?

Sat May 7 , 2022
देहरादून। चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) पर जाने वाले तीर्थयात्रियों (pilgrims) को अबकी भगवान के दर्शन (Glimpse of god) के लिए 600 रुपये अतिरिक्त चुकाने पड़ रहे हैं। उत्तराखंड परिवहन महासंघ से जुड़ी तमाम यूनियनों ने बसों के किराये में 20 फीसदी की बढ़ोतरी (20% hike in bus fares) कर दी है। ऋषिकेश से बद्रीनाथ, केदारनाथ, […]