बड़ी खबर व्‍यापार

UPI सर्वर एक घंटे तक ठप, सोशल मीडिया पर आई शिकायतों की बाढ़

नई दिल्ली। यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) (Unified Payments Interface (UPI)) सर्वर रविवार को पूरे देश में एक घंटे से अधिक समय तक ठप रहा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) पर शिकायतों की बाढ़ आ गई है क्योंकि लोगों को ऑनलाइन भुगतान करने में समस्या का सामना करना पड़ा। यूजर्स के मुताबिक GPay, Paytm, PhonePe समेत कई UPI ऐप के जरिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन प्रोसेस नहीं हो रहा था।


नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने अभी तक दिक्कतों के बारे में कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है। इससे पहले इसी साल नौ जनवरी को यूपीआई सर्वर डाउन हो गया था। कथित तौर पर, देश के खुदरा लेनदेन का 60 फीसदी हिस्सा यूपीआई के जरिए होता है।

अकेले मार्च में, एनपीसीआई के आंकड़ों के अनुसार, 540 करोड़ ट्रांजेक्शन किए गए। इनमें करीब 9.60 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया। बता दें कि वर्तमान में देश में छोटे-छोटे पेमेंट के लिए धड़ल्ले से यूपीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Share:

Next Post

IPL 2022: केएल राहुल ने लगाया सीजन का दूसरा शतक, दोनों मुंबई इंडियंस के खिलाफ

Mon Apr 25 , 2022
नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians-MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants-LSG) के बीच 24 अप्रैल को ज़बरदस्त मुकाबला खेला गया. इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul ) ने शानदार शतक जड़ा है. राहुल ने 103 रन बनाए, यह उनका इस सीजन का दूसरा शतक है और दोनों […]