विदेश

इस्लामिक देश में ऐतिहासिक मस्जिद को गिराएं जाने पर बवाल,जानिए क्‍या है मामला

नई दिल्‍ली (New Dehli )। इराक (iraq) में अधिकारियों ने शहर की एक महत्वपूर्ण सड़क को चौड़ा करने के लिए ऐतिहासिक(historic) मस्जिद (Mosque ) को गिरा दिया जिसके बाद विवाद (Controversy) खड़ा हो गया है. मस्जिद और उसकी मीनार ( minaret) 300 (300) साल (years) पुरानी(old) थी और इराक के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थलों में शुमार थी. इसे गिराए (dropped) जाने को लेकर इराक के लोग (people) काफी (very)नाराज (angry) हैं.
मध्य-पूर्व के इस्लामिक देश इराक में 300 साल पुरानी मस्जिद और उसकी मीनार को गिराए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इराक के अधिकारियों ने बसरा शहर के एक महत्वपूर्ण तटीय सड़क अबू-अल खासीब को चौड़ा करने के लिए बीते शुक्रवार की शाम को ऐतिहासिक अल-सिराजी मस्जिद और उसकी मीनार को ध्वस्त कर दिया जिसके बाद से ही इराक में विवाद छिड़ गया है.


इराक के अधिकारियों की इस हरकत से स्थानीय लोग बेहद नाराज हैं और इराक के संस्कृति मंत्रालय के अधिकारियों ने इसकी निंदा की है.
अल-सिराजी मस्जिद का निर्माण 1727 में बसरा शहर में किया गया था. यह इराक के प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों में से एक मानी जाती थी जो अपने स्थापत्य कला के लिए प्रसिद्ध थी. मस्जिद की अनोखी मीनार मिट्टी के ईंटों से बनाई गई थी और सदियों बाद भी पूरी तरह सुरक्षित थी.

मस्जिद और मीनार गिराने का मामला कोर्ट में जाएगा
रिपोर्ट के मुताबिक, मस्जिद और मीनार को गिराने पर इराक के संस्कृति मंत्रालय ने कहा है कि वो इस मामले को कोर्ट में ले जाएंगे.
मंत्रालय ने कहा, ‘हम सभी तरह के विकास के हिमायती हैं. हम इराकी सरकार और उसके लोगों की विकास की इच्छा का सम्मान करते हैं लेकिन इसके लिए हम किसी भी ऐसी धार्मिक या रिहायशी इमारत को नुकसान पहुंचाने के खिलाफ हैं जो पुरातात्विक विशेषता रखती हो
अल-सिराजी मस्जिद और इसका 1,900 वर्ग मीटर का क्षेत्र का मालिकाना हक सुन्नी धार्मिक बंदोबस्ती के पास है. संस्कृति मंत्रालय ने इराक के सुन्नी और शिया बंदोबस्ती से आह्वान किया कि वो ऐतिहासिक मस्जिद गिराए जाने को लेकर हस्तक्षेप करें.

हालांकि, बसरा के गवर्नर असद अल-ईदानी ने रविवार को एक मीडिया कॉन्फ्रेंस में कहा कि मस्जिद और उसकी मीनार को ध्वस्त करने से पहले सुन्नी वक्फ बोर्ड को सूचित किया गया था.

ईदानी ने कहा, ‘सुन्नी बंदोबस्ती के निदेशक ने हाल ही में बसरा की यात्रा की थी. और इसी दौरान बसरा की स्थानीय सरकार और उनके बीच में मस्जिद को गिराए जाने को लेकर सहमति बनी थी.’

‘मीनार को हाथों से सावधानीपूर्वक तोड़ा जाना चाहिए था’

इधर, सुन्नी बंदोबस्ती का कहना है कि वो मस्जिद को गिराने पर राजी हुए थे न कि मिट्टी के ईंटों से बनी मीनार को गिराने पर. उनका कहना है कि अगर मीनार को हटाना ही था तो उसे सावधानीपूर्वक हाथों से तोड़कर हटाया जाना चाहिए था. उसे भविष्य की पीढ़ियों के लिए संरक्षित किया जाना चाहिए था.
इराक के सुन्नी बंदोबस्ती काउंसिल ने कहा कि उसने कई बार पत्र लिखकर अधिकारियों से अनुरोध भी किया कि मीनार जैसी है, उसे वैसा ही रहने दिया जाए.
लेकिन बसरा के एक अधिकारी ने रविवार को सुन्नी बंदोबस्ती काउंसिल के बयानों से उलट दावा किया है. अधिकारी ने कहा कि जब मीनार गिराई जा रही थी तब सुन्नी बंदोबस्ती का प्रतिनिधित्व करने वाले मोहम्मद अल-मुला साइट पर मौजूद थे और उन्होंने मीनार को गिराए जाने पर न तो आपत्ति जताई और न ही किसी तरह की शिकायत की.

मस्जिद के कारण शहर में थी ट्रैफिक की समस्या

वहीं, बसरा की स्थानीय सरकार ने कहा है कि पुरानी मस्जिद की लोकेशन ऐसी थी जिसके कारण शहर में ट्रैफिक की समस्या आ रही थी. मस्जिद के बदले में पास की ही एक साइट पर नौ लाख डॉलर के बजट में एक नई मस्जिद का निर्माण किया जाएगा.
300 साल पुरानी मीनार को मिनटों में ढहा देखकर स्थानीय निवासी हैरान रह गए थे. उनका कहना है कि मीनार को ‘गिराना राष्ट्रीय विरासत के खिलाफ एक अपराध’ है. उनका कहना है कि 2017 में मोसुल शहर में इस्लामिक स्टेट ने अल-हदबा मीनार को बम से उड़ा दिया था. उसके बाद से इराक के सांस्कृतिक विरासत को यह सबसे बड़ा नुकसान है.

Share:

Next Post

विपक्षी दलों की मंशा देश में लोकतंत्र की रक्षा करना है, सत्ता हासिल करना नहीं : मल्लिकार्जुन खड़गे

Tue Jul 18 , 2023
बेंगलुरु । कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadge) ने मंगलवार को कहा कि विपक्षी दलों की मंशा (Opposition Parties’ Intention) देश में (In the Country) लोकतंत्र की रक्षा करना है (Is To Protect Democracy), सत्ता हासिल करना नहीं (Not To Gain Power) । कांग्रेस अध्यक्ष ने ऐलान किया कि 26 दलों ने एकजुट […]