विदेश

US: हारलेम के अपार्टमेंट में भीषण आग लगने से 27 साल के भारतीय की मौत

वाशिंगटन (Washington)। न्यूयॉर्क (New York) से एक बड़ी दुखद जानकारी सामने आई है। हारलेम में स्थित एक अपार्टमेंट (Harlem an apartment) में भीषण आग (Major fire) लगने से 27 साल के एक भारतीय नागरिक (A 27 year old Indian citizen) की मौत हो गई। बता दें, मृतक की पहचान फाजिल खान (Fazil Khan) के रूप में हुई है। न्यूयॉर्क स्थित भारतीय दूतावास लगातार खान के दोस्तों और परिवार के संपर्क में है।


हर संभव सहायता कर रहे
न्यूयॉर्क स्थित भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘न्यूयॉर्क के हारलेम में आग लगने की घटना में 27 वर्षीय फाजिल खान की मौत के बारे में जानकर दुख हुआ। हम लगातार खान के परिवार और दोस्तों के संपर्क में है। साथ ही, उनके पार्थिव शरीर को भारत वापस लाने के लिए हर संभव सहायता कर रहे हैं।’

न्यूयॉर्क के अग्निशमन विभाग के अनुसार, सेंट निकोलस प्लेस अपार्टमेंट बिल्डिंग में लिथियम-आयन बैटरी की वजह से शुक्रवार को भीषण आग लग गई। एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, घटना में 17 अन्य घायल हुए हैं। आग से बचने के लिए लोगों ने रस्सी का सहारा लिया।

आंखों देखी घटना
एंजी रैचफोर्ड नामक शख्स ने बताया, ‘आग सबसे ऊपर लगी थी। पुलिस लोगों के साथ नीचे आ रही थी। लोग खुद को बचाने के लिए खिड़की से बाहर कूद रहे थे।’ अपने पिता के साथ आग से बचने वाले एक निवासी अकील जोन्स ने कहा, ‘मेरे पास क्या है कुछ नहीं। बस मेरा फोन, मेरी चाबियां और मेरे पिता।’

कूदने को मजबूर होना पड़ा
सेंट निकोलस प्लेस अपार्टमेंट बिल्डिंग के निवासियों को अपनी जान बचाने के लिए कूदने के लिए मजबूर होना पड़ा।

अग्निशमन अधिकारियों के अनुसार, 18 लोगों को बचाया गया। 12 लोगों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और चार पीड़ितों की हालत गंभीर बनी हुई है। विभाग के प्रमुख जॉन होजेंस ने कहा कि आग इतनी भीषण थी कि आग की लपटें कमरे के दरवाजे से बाहर आ रही थीं और सीढ़ी को अवरुद्ध कर रही थीं।

अबतक हुईं इतनी घटनाएं
विभाग के अनुसार, साल 2023 में लिथियम-आयन बैटरी के कारण शहर में 267 आग, 150 घायल और 18 मौतें हुईं। वहीं इस साल सोमवार तक लिथियम-आयन बैटरी के कारण आग लगने के 24 मामले आ चुके हैं।

बताया जा रहा है कि घटना के बाद इमारत को पूरा खाली कराने का आदेश दिया गया है। रेडक्रॉस पास के एक स्कूल में अस्थायी आवास के साथ दर्जनों लोगों की सहायता कर रहा है।

Share:

Next Post

महाराष्ट्र के इस कपल ने पेश की मिसाल, मोटी सैलरी वाली नौकरी छोड़कर गांवों में संवार रहे दूसरों का जीवन

Mon Feb 26 , 2024
मुंबई (Mumbai) । सपनों में जीना तो आसान होता है, लेकिन सपनों को जीना मुश्किल। इसी मुश्किल को आसान किया है पंकज घाटगे (Pankaj Ghatge) और अमृता शिंदे (Amrita Shinde) ने। इस एक जोड़े ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के सुदूर गांव (Village) में जाकर कई लोगों की जिंदगी में बदलाव की शुरुआत की है। मुंबई की […]