बड़ी खबर

अमेरिका से मदद पहुंची भारत, दिल्ली पहुंचा US एयरफोर्स का विमान


नई दिल्‍ली । भारत के कोरोना संकट (Corona crisis) में अमेरिका US से चिकित्सकीय उपकरण (Medical Equipment from America) लेकर अमेरिकी एयरफोर्स (American Airforce) का विमान नई दिल्ली प(Delhi) हुंच गया है. इस खेप में ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर(Oxygen Concentrator), पीपीई किट, टेस्टिंग किट (PPE kit, Testing kit) आदि मौजूद हैं. अमेरिका से एक C-17 ग्लोबमास्टर (US Airforce) केलिफोर्निया से एक दिन पूर्व भारत के लिए उड़ान भरी थी. भारत में सबसे ज्यादा कमी ऑक्सीजन की है और इसको लाने ले जाने के लिए विशेष सिलेंडर की सबसे ज्यादा जरूरत है. हालांकि भारत की नीति रही है कि आपदा के वक्त वो किसी दूसरे देश से मदद नहीं मांगता लेकिन मानवीय आधार पर तमाम देश इस तरह की मदद दे रहे हैं.



अमेरिकी से भारत को मिल रही ये मदद
अमेरिका सरकार ने अमेरिकी आपूर्ति के लिए रखी गई करीब दो करोड़ एस्ट्रजेनका वैक्सीन भी भारत के लिए उपलब्ध कराने को कहा है. अमेरिका से रेमडेसिविर एंटीवायरल दवा के 20,000 ट्रीटमेंट कोर्स अगले हफ्ते तक भारत को उपलब्ध कराए जाएंगे. भारत में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सभी सहायता सामग्री को प्राप्त करेगी. अमेरिका अपने स्टॉक से 36 मिलीपोल फिल्टर भी मुहैया कराएगा जिनसे 5 लाख एबीसीडी कोविशील्ड टीकों का निर्माण किया जा सकेगा. अमेरिका ने 17 ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट भी उपलब्ध कराने की इच्छा जताई है.

बाइडेन प्रशासन के पहले 100 दिनों में मजबूत हुए भारत-अमेरिका संबंध
भारत और अमेरिका के बीच संबंध राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन के पहले 100 दिनों में मजबूत बने हैं. विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बताया कि इस अवधि के दौरान दोनों देशों के बीच भागीदारी वैश्विक वृहद साझेदारी को दिखाती है. उन्होंने कहा कि इन 100 दिनों में भारत पर खास ध्यान दिया गया. प्राइस ने कहा, “पिछले 100 दिनों में भारत पर ध्यान केंद्रित किया गया. राष्ट्रपति बाइडेन ने गत रात अपने संबोधन में भारत का जिक्र किया था और मुझे लगता है कि आप किसी भी नजरिये से दोनों देशों के बीच गहरी साझेदारी को देख सकते हैं.”

उल्‍लेखनीय है कि कोरोना वायरस के मामले देश में हर रोज एक नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. लगातार नौवें दिन देश में कोरोना के तीन लाख से अधिक मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,86,693 मामले सामने आए हैं और 3502 की मौत हुई है. ये नौवां दिन है जब कोरोना के मामले तीन लाख से अधिक पहुंचे हैं और आंकड़ा चार लाख के करीब पहुंच रहा है. इसी के साथ देश में संक्रमण की दर भी 21.2 फीसदी पहुंच गई है. इसका मतलब है कि हर 100 लोग जो टेस्ट करवा रहे हैं उनमें से 21 लोग पॉजिटिव निकल रहे हैं.

Share:

Next Post

बीमार बेटे को लेकर ऑक्‍सीजन प्लांट पहुंची मां, रिक्‍शा में तड़पता रहा बेटा

Fri Apr 30 , 2021
ग्रेटर नोएडा। देश में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है. अब रोज आने वाले नए मरीजों की संख्या 3.5 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है. कोरोना(Corona) से जान गंवाने वालों की संख्या भी हजारों में हो रही है. इसकी एक वजह ऑक्सीजन की कमी (Oxygen Crisis) भी […]