बड़ी खबर

हिमाचल में पांच दिन खराब रहेगा मौसम, 12 दिसम्बर को भारी बर्फबारी का अलर्ट

शिमला । हिमाचल प्रदेश में अगले पांच दिन मौसम के तेवर कड़े रहेंगे। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते 13 दिसम्बर तक मौसम खराब रहेगा। इस दौरान अधिकांश स्थानों पर बारिश व बर्फबारी होने का अनुमान है। 12 दिसम्बर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दिन मध्यपर्वतीय व उच्चपर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश व बर्फबारी होने की चेतावनी दी गई है। 14 दिसम्बर को राज्य भर में मौसम साफ हो जाएगा। मौसम विभाग के इस पूर्वानुमान को देखते हुए राजधानी शिमला में सीजल की पहली बर्फबारी होने की संभावना जताई जा रही है। शिमला में दिसम्बर के महीने में अक्सर बर्फबारी का नजारा देखने को मिलता है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि 12 दिसम्बर को मध्य पर्वतीय क्षेत्र शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा में भारी बारिश और बर्फबारी तथा उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर व लाहौल स्पीति में बर्फबारी की चेतावनी है। उन्होंने कहा कि 9 से 13 दिसम्बर तक पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी हो सकती है। 11 व 12 दिसम्बर को मैदानी इलाकों में भी बारिश होने के आसार हैं। इन क्षेत्रों में 13 दिसम्बर को मौसम साफ रहेगा।

लाहौल-स्पीति का केलंग राज्य में सबसे ठंडा स्थल बना हुआ है, जहां न्यूनतम तापमान माइनस 1.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। किन्नौर के कल्पा में न्यूनतम तापमान 3.5, मनाली में 4.8, कुफरी में 6.7, मंडी में 7, सुंदरनगर में 7.3, भुंतर व सोलन में 7.5, बिलासपुर में 8, हमीरपुर में 8.3, चंबा में 8.4, डल्हौजी में 8.6, शिमला में 9.2, कांगड़ा में 9.6, धर्मशाला में 9.8 और नाहन में 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Share:

Next Post

प्रशासन ने महबूबा मुफ्ती के घर से बाहर निकलने पर लगाई रोक

Wed Dec 9 , 2020
श्रीनगर । पूर्व मुख्यमंत्री तथा पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रधान महबूबा मुफ्ती पर प्रशासन ने एक बार फिर अपने घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी है। पुलिस के अनुसार यह कदम महबूबा मुफ्ती की सुरक्षा के मद्देनजर उठाया गया है। बीते मंगलवार को महबूबा मुफ्ती बडगाम में गुज्जर परिवारों से मिलने जाने वाले […]