विदेश

नाटो की सुरक्षा को बढ़ाने अमेरिका ने नौसेना के छह विमान तैनात किए, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध में रखते है विशेषज्ञता

वॉशिंगटन। अमेरिका के रक्षा विभाग पेंटागन(US Department of Defense Pentagon) ने कहा है कि पूर्वी यूरोप में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए वह नौसेना के छह विमान तैनात (deployed six naval aircraft) कर रहा है, ये विमान इलेक्ट्रॉनिक युद्ध (electronic warfare) में विशेषज्ञता रखते हैं. इसके अलावा अमेरिका(America) पूर्वी यूरोप में लगभग 240 नौसैनिकों को तैनात कर रहा है.
पेंटागन प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि वाशिंगटन प्रांत में नौसेना अड्डा व्हिडबे द्वीप पर स्थित ईए-18जी ‘ग्रोलर’ विमान सोमवार को जर्मनी के स्पैंगदहलेम हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, जहां उन्हें तैनात किया जाएगा। पेंटागन के प्रवक्ता के मुताबिक इन विमानों का इस्तेमाल यूक्रेन युद्ध में नहीं किया जाएगा.



इस बीच, एक वरिष्ठ अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर आंतरिक अमेरिकी खुफिया आकलन पर चर्चा करते हुए कहा कि यूक्रेन में जमीनी स्तर पर स्थिति में बहुत कम बदलाव आया है.
गौरतलब है कि हाल ही में नाटो के एक अभ्यास के दौरान विमान दुर्घटना में चार नौसैनिक मारे गए थे, जिनके शव अमेरिका भेज दिए गए हैं. ‘यूएस मरीन कॉर्प’ ने कहा था कि 18 मार्च को आर्कटिक सर्कल में नॉर्वे के एक शहर में ऑस्प्रे विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चार नौसैनिक मारे गए.
दुर्घटना में लियोमिनस्टर, मैसाचुसेट्स के कैप्टन रॉस ए. रेनॉल्ड्स (27); फोर्ट वेन, इंडियाना के 27 वर्षीय कैप्टन मैथ्यू जे टॉमकिविज; गनरी सार्जेंट कैम्ब्रिज, ओहायो के 30 वर्षीय जेम्स डब्ल्यू स्पीडी और कैटलेट्सबर्ग, केंटुकी के सी.पी.एल. जैकब एम. मूर (24) की मौत हो गई थी.
इन नौसैनिकों को ‘मरीन मीडियम टिल्ट्रोटर स्क्वाड्रन 261’, ‘मरीन एयरक्राफ्ट ग्रुप 26’, ‘2 मरीन एयरक्राफ्ट विंग’ को मरीन कोर एयर स्टेशन न्यू रिवर, नॉर्थ कैरोलिना में तैनात किया गया था. यह ‘कोल्ड रिस्पांस’ नामक अभ्यास में भाग ले रहे थे. हालांकि, अधिकारियों ने कहा था कि यह सह-अभ्यास यूक्रेन में रूस के युद्ध से संबंधित नहीं था.

Share:

Next Post

पुतिन को लेकर दिए अपने बयान पर अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने दी सफाई लेकिन माफी से किया इनकार, जानें क्‍या है मामला

Tue Mar 29 , 2022
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने स्पष्ट किया कि वह सप्ताहांत में की गई अपनी उस टिप्पणी में से ‘‘कुछ भी वापस नहीं ले रहे हैं’’, जिसमें उन्होंने कहा था कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin)‘‘सत्ता में रहने के लायक नहीं हैं.’’ हालांकि, बाइडेन (Biden) ने इस बात […]