विदेश

US: ग्रैमी अवॉर्ड के पूर्व सीईओ पर यौन उत्पीड़न का आरोप, महिला ने दर्ज कराया मामला

वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) में एक महिला ने ग्रैमी अवार्ड के पूर्व सीईओ (former CEO Grammy Awards) नील पोर्टनाउ (Neil Portnow) के खिलाफ 2018 में उसका यौन उत्पीड़न करने का आरोप (sexual harassment allegations) लगाते हुए बुधवार को मुकदमा दर्ज कराया। महिला ने रिकॉर्डिंग अकादमी (Recording Academy) पर मामले की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए उसे भी अदालत में घसीटा है। महिला का नाम जाहिर नहीं किया गया है।


महिला ने वयस्क उत्तरजीवी अधिनियम (Survivors Act) के तहत मैनहट्टन में प्रांतीय शीर्ष कोर्ट में मुकदमा दायर किया है। मुकदमे में महिला को अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त एक संगीतकार बताया गया है। उसने आरोप लगाया है कि वह 2018 की शुरुआत में पोर्टनाउ से मिली थी और साल के अंत में उनका साक्षात्कार लेने के लिए न्यूयॉर्क के एक होटल में मिलने पर सहमति जताई थी।

नशीला पदार्थ मिलाया
महिला के मुताबिक, मुलाकात के दौरान पोर्टनाउ ने उसे नशीला पदार्थ मिला पेय पिलाया और फिर उसका यौन उत्पीड़न किया। उसने कहा, पोर्टनाउ ने उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए अश्लीलता की।

आरोप बेबुनियाद : अकादमी
मुकदमे में महिला ने दावा किया कि वह पोर्टनाउ के खिलाफ शिकायत लेकर 2018 के अंत में अकादमी पहुंची थी, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं, अकादमी ने एक बयान में कहा, हमारा मानना है कि आरोप बेबुनियाद हैं और हम इस मुकदमे में अकादमी का बचाव करने का इरादा रखते हैं। हालांकि, 2019 में ग्रैमी के सीईओ पद से इस्तीफा देने वाले पोर्टनाउ के प्रवक्ता ने एक ईमेल में कहा कि आरोप ‘पूरी तरह से झूठे’ हैं।

Share:

Next Post

आज धनतेरस पर ऐसे करें मां लक्ष्मी को प्रसन्‍न, जानें शुभ मुहूर्त और पूजाविधि

Fri Nov 10 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । दिवाली (Diwali) का पंचदिवसीय त्योहार धनतेरस (Dhanteras 2023) से प्रारंभ होगा। इस साल धनतेरस 10 नवंबर 2023, शुक्रवार को है। धनतेरस, जिसे धन्वंतरि जयंती (Dhanvantari Jayanti) या धनत्रयोदशी या धन्वंतरि त्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इसी दिन धन की देवी लक्ष्मी दूध […]