खेल

अमेरिकी ओपन से बाहर हुई बोपन्ना-शापोवालोव की जोड़ी

न्यूयॉर्क। भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और कनाडा के डेनिस शापोवालोव की जोड़ी मंगलवार को अमेरिकी ओपन के पुरुष युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

बोपन्ना और शापोवालोव की जोड़ी को जीन-जूलियन रोजर और होरिया टेकाउ की डच-रोमानियाई जोड़ी ने शिकस्त दी। रोजर और टेकाउ की जोड़ी ने भारतीय-कनाडाई जोड़ी को 7-5,7-5 से शिकस्त दी। रोजर और टेकाउ अब सेमीफाइनल मुकाबले में मेट पैविक और ब्रूनो सोरेस की क्रोएशिया-ब्राजीली जोड़ी का सामना करेंगे।

पैविक और सोरेस की जोड़ी ने पिछले हफ्ते वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन के फाइनल में जेमी मरे और नील स्कूप्स्की को हराकर 6-2, 7-6 (4) से हराकर खिताब अपने नाम किया था। यह पहली बार है जब वे एक टीम के रूप में ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंचे हैं।

इससे पहले बोपन्ना-शापोवालोव ने दूसरे दौर के मुकाबले में जर्मन जोड़ी केविन क्रेटिज और एंड्रियास मिज़ को हराया था। पहला सेट हारने के बाद बोपन्ना और शापोवालोव ने अगले दो सेटों में वापसी करते हुए 4-6, 6-4, 6-3 से जीत दर्ज की थी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

फ्रेंच ओपन में हिस्सा नहीं लेंगी एशले बार्टी

Tue Sep 8 , 2020
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई महिला टेनिस खिलाड़ी एशले बार्टी फ्रेंच ओपन में हिस्सा नहीं लेंगी। दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी बार्टी, जिन्होंने फाइनल में मार्का वोंडरसोवा को हराने के बाद पिछले साल का फ्रेंच ओपन खिताब जीता, ने अपने फैसले की घोषणा सोशल साइट्स इंस्टाग्राम पर की। उन्होंने लिखा, “यह एक कठिन निर्णय है […]