खेल

यूएस ओपन: सेमीफाइनल में पहुंची विक्टोरिया अजारेंका

न्यूयॉर्क । बेलारूस की स्टार टेनिस खिलाड़ी विक्टोरिया अजारेंका यूएस ओपन ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। अजारेंका ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 16 वीं सीड एलिसे मर्टेंस को सीधे सेटों में 6-1, 6-0 से मात दी। दो बार की उपविजेता अजारेंका ने मर्टेंस को हराने के लिए सिर्फ एक घंटे और 13 मिनट लिए। वे 2013 के बाद पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहुंची हैं।

फाइनल में पहुंचने के लिए अब अजारेंका का सामना 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सेरेना विलियम्स से होगा। अजारेंका इससे पहले 2012 और 2013 के यूएस ओपन फाइनल में सेरेना का सामना कर चुकी हैं, जहां दोनों ही मौकों पर सेरेना ने उन्हें हराकर खिताब पर कब्जा किया था। छह बार की यूएस ओपन चैंपियन सेरेना ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में बुल्गारिया की स्वेताना पिरोंकोवा को 4-6, 6-3, 6-2 से मात दी। अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में जापान की नाओमी ओसाका अमरीका की जेनिफर ब्रेडी का सामना करेंगी।

अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले ऑस्ट्रियाई टेनिस खिलाड़ी बने डोमिनिक थीम

वहीं, डोमिनिक थीम अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले ऑस्ट्रियाई टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं। थीम ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी एलेक्स डे मिनौर को 6-1, 6-2, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में थीम का सामना रूस के डेनियल मेदवेदेव से होगा।

बता दें कि यदि 21 साल के मिनौर थीम को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में पहुंचते तो वह वर्ष 2009 में जुआन मार्टिन डेल पोट्रो के बाद सबसे कम उम्र के अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ी बन जाते।

अमेरिकी ओपन की आधिकारिक वेबसाइट ने थीम के हवाले से कहा, “पहले पल से मुझे बहुत अच्छा लगा। हालांकि इस टूर्नामेंट में रोजर फेडरर, राफेल नडाल और नोवाक नहीं है, लेकिन अभी डेनियल, साशा और पाब्लो हैं, जिनके खिलाफ खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है।” उन्होंने कहा, “ये तीन खिलाड़ी अद्भुत हैं। हम में से हर एक इस पहले प्रमुख खिताब का हकदार है। हर कोई इसके लिए अपना शत प्रतिशत देगा।” बता दें कि टूर्नामेंट के 117 वर्षो के इतिहास में यह पहला मौका है,जब सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले किसी भी खिलाड़ी ने कोई ग्रैंड स्लैम नहीं जीता है।

यूएस ओपन: बिना सेट गवाए सेमीफाइनल में पहुंचे डेनिल मेदवेदेव

इधर, तीसरी सीड डेनिल मेदवेदेव ने यूएस ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हमवतन आंद्रेई रूबलेव को 7-6, 6-3, 7-6 से मात दी। 2019 के उपविजेता मेदवेदेव इस साल भी शानदार फार्म में हैं और उन्होंने अबतक पूरे टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गवाया है। मेदवेदेव ने इस मुकाबले में कुल 16 ऐस मारे और उन्होंने अपनी पहली सर्विस के लगभग 89% अंक अपने नाम किए।

मेदवेदेव और रूबलेव एक दूसरे को बचपन से जानते हैं और वे अंदर – 10 के दिनों से साथ खेल रहे हैं। पेशेवर टेनिस में यह दोनों खिलाडियों के बीच तीसरा मुकाबला था, और तीनों मौकों पर मेदवेदेव ने ही बाज़ी मारी है। सेमीफाइनल में अब मेदवेदेव का सामना दूसरी सीड ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम से होगा, जिन्होंने क्वार्टर फाइनल में एलेक्स डी मिनौर को 6-1, 6-2, 6-4 से मात दी। राफेल नडाल और रोजर फेडरर की अनुपस्थिति और नोवाक जोकोविच के चौथे दौर में बाहर होने के बाद मेदवेदेव और थीम के पास यह यूएस ओपन जीतने का एक शानदार मौका है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए और विकल्पों पर भी विचार कर रही सरकार: मंत्री भूपेन्द्र सिंह

Thu Sep 10 , 2020
भोपाल । प्रदेश में ऑक्सीजन का संकट गहराने से प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे में हडक़ंप मच गया है। राजधानी भोपाल के कलेक्टर अविनाश लवानिया ने मेडिकल और इंडस्ट्री ऑक्सीजन सप्लायर्स के साथ बैठक कर सख्त निर्देश दिए हैं। वहीं प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने ऑक्सीजन की कमी को लेकर बड़ा बयान दिया […]