विदेश

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण के लिए अमेरिका ने कोर्ट से किया अनुरोध

वाशिंगटन। जो बाइडन प्रशासन (Joe Biden Administration) ने लॉस एंजिलिस (Los Angeles) में एक संघीय अदालत(federal court) से पाकिस्तानी मूल के कनाडाई कारोबारी तहव्वुर राणा (Pakistani-Canadian businessman Tahawwur Rana) को भारत प्रत्यर्पित करने का अनुरोध(Request for extradition to India) किया है। तहव्वुर राणा 2008 के मुंबई आतंकी हमले(2008 Mumbai terror attacks) में संलिप्तता के लिए भारत में मोस्ट वांटेड अपराधी है और उसे भारत ने भगोड़ा घोषित कर रखा है।
लॉस एंजिलिस में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट ऑफ कैलिफोर्निया में अमेरिकी सरकार ने दलील दी है कि भारत ने राणा के प्रत्यर्पण अनुरोध में प्रत्येक आपराधिक आरोपों को लेकर पर्याप्त सबूत दिए हैं। तहव्वुर राणा पर भारत में वह 2008 के मुंबई आतंकी हमले में संलिप्तता को लेकर के लिए कई आपराधिक आरोप हैं।
उसे भारत के प्रत्यर्पण अनुरोध पर 10 जून 2020 को लॉस एंजिलिस में दोबारा गिरफ्तार किया गया। पिछले सप्ताह अमेरिकी वकील ने अदालत में पेश अपने मसौदा प्रस्ताव में कहा, यह पाया गया कि प्रत्यर्पण के प्रमाणीकरण के लिए सभी आवश्यकताओं को पूरा किया गया है।



अदालत विदेश मंत्री को तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के लिए अधिकृत करती है और उसे हिरासत में भेजती है। वहीं राणा के वकील ने अपने प्रस्ताव में प्रत्यर्पण का विरोध किया है। दोनों ही दस्तावेज अदालत के समक्ष 15 जुलाई को पेश किए गए।
बता दें कि 2008 में मुंबई आंतकवादी हमले में कथित संलिप्पता का आरोपी तहव्वुर राणा अभी अमेरिका में ही हिरासत में रहेगा। पिछले महीने अमेरिका की एक संघीय अदालत ने तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की सुनवाई के दौरान फैसला सुनाया था कि अभी राणा अमेरिका में ही रहेगा।
पाकिस्तानी मूल के कनाडाई व्यापारी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के मामले में अमेरिका की अदालत ने कुछ और कागज मांगे हैं औऱ कहा है है कि जब तक सभी कागज मिल नहीं जाते, तब तहव्वुर राणा अमेरिका में ही हिरासत में रहेगा। बता दें कि लंबे समय में भारतीय अधिकारियों की ओर से तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की मांग चल रही थी।
अमेरिका के लॉस एंजिलिस की एक संघीय अदालत में उनके मामले पर सुनवाई हुई थी, जिसमें मजिस्ट्रेट जैकलिन चूलजियान ने बचाव पक्ष के वकील और अभियोजकों को 15 जुलाई तक इस मामले से संबंधित कुछ और कागज जमा करने को कहा गया था। इसके अलावा मजिस्ट्रेट ने लिखा कि राणा अंतिम फैसला आने तक अमेरिका में ही हिरासत में रहेगा।

Share:

Next Post

कोरोना वायरस के बीच अब Bird flu ने दी दस्‍तक, दिल्‍ली AIIMS में 12 साल के बच्चे की मौत

Wed Jul 21 , 2021
नई दिल्ली । पहले से ही कोरोना महामारी (corona Epidemic) से जूझ रहे देश में एक और बुरी खबर सामने आई है। मंगलवार को भारत में H5N1 एवियन इन्फ्लुएंजा (bird flu) से पहली मौत दर्ज की गई है। बर्ड फ्लू से 12 साल के लड़के की मौत की खबर है। इसके बाद मरीज के संपर्क […]