विदेश

अमेरिका ने आतंकी संगठन हिजबुल्ला के सदस्यों को दोषी ठहराए जाने का स्वागत किया

वाशिंगटन । अमेरिका ने लेबनान के विशेष न्यायाधिकरण द्वारा प्रधानमंत्री रफीक हरीरी की हत्या में ईरान के आतंकवादी संगठन हिजबुल्ला के सदस्यों को दोषी ठहराए जाने फैसले का स्वागत किया है। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पेओ ने यहां जारी एक बयान में कहा, “ अमेरिका लेबनान के विशेष न्यायाधिकरण द्वारा हिजबुल्ला के सलीम अय्याश को 14 फरवरी 2005 में पूर्व लेबनान प्रधानमंत्री रफीक हरीरी की हत्या के लिए दोषी ठहराए जाने के फैसले का स्वागत करता है।”

उन्होंने कहा हिज़बुल्लाह और उसके सदस्य लेबनान के रक्षक नहीं हैं यह एक आतंकवादी संगठन है जो ईरान के सांप्रदायिक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित है। इससे पहले मंगलवार को विशेष न्यायाधिकरण ने तीन मुख्य संदिग्धों हुसैन हसन वनेसी, हसन हबीब मेरही, और असद हसन सबरा और एक अन्य संदिग्ध सलीम जमील अय्याश को सभी मामलों में दोषी ठहराया।

हिज़्बुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह ने सहयोग और संदिग्धों को सौंपने से इनकार करते हुए कहा कि विशेष प्राधिकरण का यह फैसला उनके आंदोलन बदनाम करने और लेबनान में धार्मिक संघर्ष को भड़काने वाला है।

Share:

Next Post

माली के राष्ट्रपति ने इस्तीफा देकर भंग की संसद, विद्रोही सैनिकों ने लिया हिरासत में

Wed Aug 19 , 2020
बमाको। पश्चिमी अफ्रीकी देश माली के राष्ट्रपति इब्राहिम बुबाकार केटा को विद्रोही सैनिकों ने हिरासत में ले लिया था, इसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। माली के राष्ट्रपति इब्राहिम बुबाकार केटा ने इस्तीफा के साथ-साथ संसद और सरकार भंग करने का भी ऐलान किया है। इब्राहिम बुबाकार केटा के इस ऐलान […]