विदेश

US: व्हाइट हाउस ने तय किए कैबिनेट अधिसूचनाओं के लिए नए दिशा-निर्देश

वाशिंगटन (Washington)। व्हाइट हाउस (White House) अब अधिकारियों के लिए नए दिशानिर्देश (sets new guidelines) बना रहा है कि जब भी किसी विभाग का प्रमुख काम कर पाने में असमर्थ है तो उसे सूचित किया जा सके। बता दें, हाल में ही रक्षा सचिव (Secretary of Defense) के अस्पताल में भर्ती (admitted to hospital) होने के कारण प्रशासन को नए दिशानिर्देशों की आवश्यकता महसूस हुई।


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नए दिशानिर्देशों में करीब छह निर्देश शामिल हैं, जिन्हें कैबिनेट सचिव की अनुपस्थिति में किसी डिप्टी अधिकारी को सौंपा जा सके। व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ जेफ जिएंट्स (White House Chief of Staff Jeff Zients) ने निर्देशों के निर्माण के लिए कार्य करना शुरू किया था।

पिछले सप्ताह अस्पताल में हुए थे भर्ती
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन दो सप्ताह अस्पताल में भर्ती थे। वे प्रोस्टेट कैंसर की सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती थे। हालांकि, अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। उन्होंने बाइडन प्रशासन और कई वरिष्ठ नेताओं और कर्मचारियों को अपने इलाज की भनक तक नहीं लगने दी थी। हालांकि, लॉयड पूरी तरह से स्वस्थ्य होने तक घर से ही काम करेंगे। 22 दिसंबर को वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में उन्हें भर्ती कराया गया था। कैंसर के उपचार के लिए उनकी सर्जरी की गई थी।

बाइडन को भी नहीं थी जानकारी
दावा किया गया है कि राष्ट्रपति बाइडन सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों को भी चार जनवरी तक ऑस्टिन के अस्पताल में भर्ती होने के बारे में पता नहीं था। कैंसर के उपचार तक इसे छिपा कर रखा गया। बाइडन ने कहा था कि ऑस्टिन के अस्पताल में भर्ती होने की खबर नहीं थी।

Share:

Next Post

Delhi: शाहदरा क्षेत्र में बिल्डिंग में लगी आग, मासूम समेत 4 लोग जिंदा जले, 2 झुलसे

Sat Jan 27 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली (Delhi) के शाहदरा (Shahdara) में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां राम नगर (Ram Nagar) में एक इमारत में आग (Fire broke out in building) लगने से चार लोगों की मौत (Four people died) हो गई, जबकि दो लोग झुलस गए। मामले की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाडियां मौके […]