विदेश

धोकर नया बनाते थे यूज किए हुए कंडोम, फैक्ट्री हुई सील

वियतनाम। प्रोटेक्शन के बारे में हर कोई सोचता है। वियतनाम की एक फैक्ट्री में छापा पड़ा। यहां जो हो रहा था उसके बाद आप प्रोटेक्शन के बारे में और ज्यादा सोचने लगेंगे। यहां दरअसल, यूज किए हुए कंडोम को फिर से साफ-सुथरा करके पैक किया जा रहा था।

पुलिस ने छापा मारा मिले 3 लाख से ज्यादा कंडोम
न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, शनिवार के दिन पुलिस ने इस फैक्ट्री में छापा मारा। मौके पर यहां से मिले 320,000 यूज किए हुए कंडोम। पुलिस ने फैक्ट्री को सील कर दिया। कुल मिलाकर 3 लाख 24 हजार कंडोम सील किए गए।

दरअसल, ये पूरा गिरोह था। जो सड़कों से इस्तेमाल किये हुए कंडोम चुन कर उसे दुबारा से धोकर और सुखाकर पैक कर डालते थे। इसके बाद इन्हें फिर से मार्केट में बेचा जाता था। इन्हें सर्फ से धोकर साफ करके रबर को दुबारा से शेप दिया जाता और फिर किया जाता पैक।

ऑनर पर होगी कड़ी कार्रवाई
सरकारी अधिकारियों का कहना है कि ऑनर ने कई कानूनों को तोड़ा है। उसपर जल्दी ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि कंडोम सिंगल यूज के लिए बना होता है। दोबारा यूज करने से इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में लोगों के साथ ये खिलवाड़ करना फैक्ट्री के मालिक को बहुत महंगा पड़ने वाला है। स्थानीय लोगों में इसको लेकर सनसनी फैल गई है। क्योंकि अभी तक बाजार में हजारो कंडोम इस फैक्ट्री से पहुंच चुके हैं।

 

Share:

Next Post

Good News: वायरस से लड़ने में प्रभावी एंटीबॉडी की हुई पहचान

Sat Sep 26 , 2020
बर्लिन। वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस से लड़ने में एक अत्यधिक प्रभावी एंटीबॉडी की पहचान की है, जिससे प्रभावी टीका बनाने में मदद मिल सकती है। जर्नल सेल पत्रिका में प्रकाशित शोध के मुताबिक, जर्मन सेंटर फॉर न्यूरोडीजेनेरेटिव एंड चेरिटी यूनिवर्सिटामेडिजिन बर्लिन के वैज्ञानिकों ने कोरोना संक्रमित मरीजों के खून से 600 अलग-अलग प्रकार की एंटीबॉडी […]