विदेश

Good News: वायरस से लड़ने में प्रभावी एंटीबॉडी की हुई पहचान

बर्लिन। वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस से लड़ने में एक अत्यधिक प्रभावी एंटीबॉडी की पहचान की है, जिससे प्रभावी टीका बनाने में मदद मिल सकती है।

जर्नल सेल पत्रिका में प्रकाशित शोध के मुताबिक, जर्मन सेंटर फॉर न्यूरोडीजेनेरेटिव एंड चेरिटी यूनिवर्सिटामेडिजिन बर्लिन के वैज्ञानिकों ने कोरोना संक्रमित मरीजों के खून से 600 अलग-अलग प्रकार की एंटीबॉडी ली। प्रयोगशाला में प्रत्येक एंटीबॉडी का वायरस पर असर जांचा गया। वैज्ञानिकों ने इन एंटीबॉडी के जरिये फिर एक कृत्रिम एंटीबॉडी का विकास किया। वैज्ञानिकों ने बताया कि न्यूट्रलाइजिंग कहलाए जाने वाली इस एंटीबॉडी का कोरोना पर असर दिखा।

हालांकि अभी इस पर और परीक्षण किए जाने बाकी हैं पर वैज्ञानिकों का मानना है कि यह एंटीबॉडी रोगाणुओं को कोशिकाओं में प्रवेश करने और प्रजनन करने से रोक सकता है।

Share:

Next Post

फोन में एप्प से मलेरिया की जांच, अमेरिका में भारतवंशी टीम को मिला पुरस्कार

Sat Sep 26 , 2020
ह्यूस्टन। मोबाइल फोन से लार के जरिये संक्रामक रोगों और पोषक तत्वों की कमी का पता लगाने वाली त्वरित प्रणाली विकसित करने के लिए एक भारतीय अमेरिकी वैज्ञानिक की टीम को एक लाख डॉलर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। भारतवंशी सौरभ मेहता की अगुवाई वाले कॉरनेल के शोधकर्ता दल को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ […]