इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

उषा ठाकुर ने बलात्कारियों और मानव अधिकार आयोग को लेकर दिया बड़ा बयान

इंदौर: मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर (Cabinet Minister Usha Thakur) ने बलात्कारियों और मानव अधिकार आयोग (Rapists and Human Rights Commission) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. इंदौर के महू (Mhow of Indore) में एक निजी कार्यक्रम में पहुंची मंत्री उषा ठाकुर ने यह बयान दिया है. मंत्री ने कहा कि रेप के आरोपियों को बीच चौराहे में लटका देना चाहिए. इतना ही नहीं उन्होंने कहा की बलात्कारियों का अंतिम संस्कार (Funeral) भी नहीं करना चाहिए. उनके शव को बीच चौराहे पर ही लटकते हुए छोड़ देना चाहिए.

रेपिस्टों (rapists) को लेकर दिए बयान के साथ ही मंत्री उषा ठाकुर ने मानव अधिकार आयोग को लेकर भी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा की ऐसे नर पिशाचों का कोई मानव अधिकार (human right) नहीं होता है. इसलिये मानव अधिकार आयोग से डरने की जरुरत नहीं है. भाड़ में जाए मानव अधिकार आयोग.


मंत्री ने कहा कि बेटियों के साथ दुष्कर्म करने वालों को बीच चौराहे पर फांसी देने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाने की बात कही. बलात्कारी जेल तो चले जाते हैं, लेकिन उसे कोई फर्क नहीं पड़ता है. किसी में कोई खौफ नहीं दिखाई देता है. इसलिए हस्ताक्षर अभियान इसपर चलाया जाएगा. संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस ने संविधान का मजाक उड़ाया वो भारत जोड़ेंगे? जिसने राम भगवान के सबूत मांगे वो क्या ही भारत जोड़ेंगे?

मध्यप्रदेश की तेज तर्रार नेता उषा ठाकुर अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहती है. हाल में नवरात्र के दिनों में उन्होंने गरबों में मुस्लिमों को रोकने के लिए आधार कार्ड जरूरी किया था. इसके अलावा उन्होंने मदरसों पर कार्रवाई की बात कही थी, उन्होंने कहा था कि सारा कट्टरवाद और सारे आतंकवादी मदरसों में पले पढ़े हैं.

Share:

Next Post

500KM ऊपर चीन का रॉकेट 50 टुकड़ों में बंट गया, वैज्ञानिक भी हैरान

Mon Nov 14 , 2022
वॉशिंगटन: चीन लगातार रॉकेट छोड़ रहा है. कभी स्पेस स्टेशन (space station) बनाने के लिए, कभी सैटेलाइट लॉन्च (satellite launch) करने के लिए. रॉकेट अंतरिक्ष में अपना काम करके बेपरवाह हो जाते हैं. उन पर चीन का नियंत्रण नहीं रहता. अभी दो दिन पहले यानी 12 नवंबर को धरती से 500 किलोमीटर ऊपर लोअर अर्थ […]