बड़ी खबर

सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (Uttar Pradesh Chief Minister) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को सोशल मीडिया पर (On Social Media) जान से मारने की धमकी (Death Threats) मिली (Received) । मामले में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की मॉनिटरिंग टीम ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


एफआईआर में कांस्टेबल राजेश तिवारी ने कहा कि उन्होंने एक ट्वीट देखा, जिसमें मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।

“अधिवक्ता कल्पना श्रीवास्तव के हैंडल से एक ट्विटर पोस्ट में कहा गया कि एक यूजर खालिद कुरेशी ने सीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। तिवारी ने कहा, “महिला वकील ने यह भी कहा कि यूजर ने अपने कुछ अपमानजनक पोस्ट हटा दिए हैं।” साइबर सेल के प्रभारी मोहम्मद मुस्लिम खान ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जांच जारी है।

Share:

Next Post

विपक्ष की बैठक में हिस्सा लेगी आम आदमी पार्टी, कांग्रेस करेगी अध्यादेश का विरोध

Sun Jul 16 , 2023
नई दिल्ली। केंद्र के अध्यादेश Ordinances of the Center) के खिलाफ कांग्रेस आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) का साथ देने के लिए तैयार हो गई है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल (Congress General Secretary KC Venugopal) ने स्पष्ट रूप से केंद्र सरकार के अध्यादेश (Central Government Ordinances) का विरोध करने की बात कही है। आप […]