बड़ी खबर

Uttarakhand: गहरी खाई में गिरी बारातियों से भरी बस, 25 लोगों की मौत की खबर

देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand Bus Accident) के पौड़ी गढ़वाल (Pauri Garhwal) ज़िले के सिमड़ी गांव के पास करीब 45 लोगों को लेकर जा रही एक बस खाई (bus fell into a ditch) में गिर गई। इस हादसे में 25 बारातियों की मौत (death of 25 processions) हो गई है। बताया गया कि यह बस हरिद्वार जनपद के अंतर्गत लालढांग से बरात लेकर प्रखंड बिरोंखाल के अंतर्गत ग्राम कांडा तल्ला की ओर जा रही थी।


ब्लाक प्रमुख राजेश कंडारी ने बताया कि बस करीब 350 मीटर नीचे खाई में गिरी है। हादसे के बाद यात्रियों की चीख पुकार मच गई, जिसे सुनकर स्थानीय लोग मदद के लिए आगे आए। घटना के तुरंत बाद एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के लिए पहुंच गई है। स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद है। पुलिस के मुताबिक रेस्क्यू टीम को बस तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है और हादसे में मरनेवालों की संख्या काफी ज्यादा हो सकती है।

बस दुर्घटना की खबर मिलने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र पहुंचे और हालात का जायजा लिया। मुख्यमंत्री धामी ने घटना पर दुख जताते हुए बताया कि बचाव टीमें रवाना कर दी गई है। वहां पर ग्रामीणों द्वारा भी बचाव कार्य किया जा रहा है। भगवान से प्रार्थना करता हूं कि सब सुरक्षित रहें।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि लगभग 45 लोग बस में सवार थे। बस गहरी खाई में गिर गई है। वहां के अधिकारियों से मैंने बात की है। मैं खुद सभी से बात कर रहा हूं कि जल्द से जल्द बचाव का कार्य शुरू किया जाए। हमारा प्रयास है कि हर संभव मदद की जाए। इस घटना के बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

Share:

Next Post

इस साल क्रिकेट के किसी भी प्रारुप में हिस्सा नहीं लेंगे जॉनी बेयरस्टो, 2023 में करेंगे वापसी

Wed Oct 5 , 2022
लंदन। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज (England’s star batsman) जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने घोषणा की है कि वह शेष वर्ष के लिए क्रिकेट के किसी भी प्रारूप (any format of cricket) में हिस्सा नहीं (Not participating) लेंगे और 2023 में वापसी करेंगे। लीड्स में गोल्फ खेलने के दौरान एक दुर्घटना में बेयरस्टो के निचले हिस्से […]