देश

उत्तराखंडः नीट कोचिंग के लिए कोटा न जाने देने पर हाईकोर्ट पहुंची किशोरी

नैनीताल (Nainital)। नीट कोचिंग (NEET coaching) के लिए कोटा (Kota) नहीं जाने देने पर 15 साल की एक किशोरी हाईकोर्ट (Teenager reaches High Court) पहुंच गई। खंडपीठ ने यह कहते हुए उसकी याचिका का खारिज कर दिया कि देश में स्थिति इतनी खराब नहीं हुई है कि न्यायपालिका घरेलू मामलों में हस्तक्षेप करे।


ऊधमसिंह नगर जिले (Udham Singh Nagar District) की 15 वर्षीय किशोरी (15 year old girl) डॉक्टर बनाना चाहती है और इसकी कोचिंग करने के लिए वह राजस्थान के कोटा जाना चाहती है। इसके लिए पिता की तो हां है लेकिन लड़की की मां इसका विरोध कर उसके 12वीं पास होने के बाद उसका विवाह करना चाहती है। इस पर लड़की ने दादा की मदद से अदालत का रुख किया।

Share:

Next Post

US: फलस्तीन समर्थक रिद्धि पटेल गिरफ्तार, सबको मारने की दी थी धमकी

Sun Apr 14 , 2024
वाशिंगटन (Washington)। इस्राइल के खिलाफ लड़ाई (fight against Israel) में फलस्तीन का समर्थन (support Palestine) नहीं करने पर सबको मारने की धमकी देने वाली रिद्धि पटेल (Riddhi Patel) को जेल में डाल दिया गया है। हिंदू विरोधी एक्टिविस्ट रिद्धि (Anti-Hindu activist Riddhi) पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के लिए भी अपशब्दों का प्रयोग कर […]