इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इन्दौर में 1 जून से वैक्सीनेशन और आसान, स्पॉट बुकिंग की झंझट भी खत्म


आज और कल सरकारी केन्द्रों पर नहीं लगेंगे वैक्सीन… 18+ के सवा 3 लाख को 6 दिन में वैक्सीन लगाने का लक्ष्य भी
इंदौर। वैक्सीनेशन (Vaccination) के मामले में फ्लॉप साबित हुई केन्द्र सरकार (Central Government) अब राज्यों को वैक्सीन उपलब्ध करवाने के साथ ही विदेशी वैक्सीन दिलवाने पर भी सहमत हो रही है, क्योंकि ग्लोबल टेंडर ( Global Tender) की पूरी प्रक्रिया शून्य साबित हुई है। इसके साथ ही वैक्सीनेशन (Vaccination) की जटीलताओं को भी आलोचनाओं के चलते दूर किया जा रहा है। कल से 18+ वालों के लिए स्लॉट बुकिंग (Slot Booking)  के साथ-साथ हाथों हाथ रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी दी गई।


वहीं प्रदेश में भी 1 जून से वैक्सीनेशन (Vaccination) की प्रक्रिया को और आसान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने भी कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर कई शिकायतें मिल रही है, जिसके चलते आज अधिकारियों के साथ समीक्षा भी की जा रही है। आज और कल कोरोना वैक्सीनेशन नहीं होगा। वहीं कल केन्द्र सरकार ने 18+ के लोगों को स्पॉट बुकिंग की अनिवार्यता से भी मुक्ति दिलाई। अब सरकारी केन्द्रों पर स्लॉट बुकिंग के अलावा हाथों हाथ बुकिंग कर भी वैक्सीन (Vaccine) लगाई जा सकेगी। हालांकि इसके लिए पहले से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरूरी रहेगा। दरअसल वैक्सीन (Vaccine) डोज की लगातार बर्बादी के चलते यह संशोधन करना पड़ा। वहीं प्रदेश में 18+ के लोगों को 31 मई तक सवा 3 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाने का भी लक्ष्य रखा गया है। हालांकि अभी कोविशिल्ड वैक्सीन ही उपलब्ध हो रही है। वहीं अपोलो हॉस्पिटल में भी वैक्सीनेशन सशुल्क शुरू हो गया है। संभवत: 1 जून से अन्य निजी अस्पतालों को भी वैक्सीन मिल जाएगी, जिसके चलते शुल्क देकर वैक्सीन लगवाने वालों को भी आसानी रहेगी। हालांकि अभी कई लोगों को स्पूतनिक वैक्सीन का भी इंतजार है। खासकर 18 से 44 आयु वर्ग वाले इस वैक्सीन का भी इंतजार कर रहे हैं। अभी तक इंदौर सहित प्रदेश में 2 लाख 12 हजार वैक्सीन डोज 18+ वालों को लगाए जा चुके हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में अभी सेंटर नहीं है। शहर में ही सेंटरों पर ये वैक्सीन लग रही है। मुख्यमंत्री ने भी कहा है कि वैक्सीन का एक भी डोज बर्बाद ना हो, लिहाजा वेटिंग ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन के अलावा वॉक इन रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी रहेगी।

Share:

Next Post

घने और छोटे मकानों के संक्रमितों की शिफ्टिंग कोविड सेंटरों में

Tue May 25 , 2021
कलेक्टर ने मरीजों के परिजनों को दी समझाइश… नहीं माने तो जबरन शिफ्ट करेंगे इंदौर।  होम आइसोलेशन (Home isolation) की गाइडलाइन (guideline) हालांकि स्पष्ट है, जिसके चलते हजारों मरीज स्वस्थ भी हुए। लेकिन संक्रमण दर घटाने के चलते शहर और ग्रामीण क्षेत्रों (rural areas) के कई मरीजों को अब कोविड केयर सेंटरों में शिफ्ट किया […]