बड़ी खबर

देश के 3 प्रमुख वैक्सीन केन्द्रों का प्रधानमंत्री ने किया दौरा, वैक्सीन विकास के संबंध में ली जानकारी

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को देश के तीन प्रमुख वैक्सीन केन्द्रों का दौरा किया। सबसे पहले अहमदाबाद के जाइडस कैडिला के संयंत्र पहुंचकर कोरोना वैक्सीन से जुड़े घटनाक्रमों की जानकारी ली। वैक्सीन बनाने के काम में जुटी टीम के प्रयासों की सराहना की। साथ ही कहा कि भारत सरकार सक्रिय रूप से उनके साथ काम कर रही है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, “जाइडस कैडिला द्वारा विकसित किए जा रहे स्वदेशी डीएनए आधारित वैक्सीन के बारे में ज्यादा जानकारी ली। अहमदाबाद में जायडस बायोटेक पार्क का दौरा किया। इस काम में लगी टीम के प्रयासों की मैं सराहना करता हूं।”

अहमदाबाद के बाद प्रधानमंत्री मोदी हैदराबाद स्थित बायोटेक्नोलॉजी कंपनी भारत बायोटेक के केन्द्र पहुंचे। वहां कोरोना वैक्सीन विकास के संबंध में जानकारी ली। इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना वैक्सीन के विकास व ट्रायल में जुटे वैज्ञानिकों को शुभकामनाएं। वे इस दिशा में तेजी से काम करने में आईसीएमआर के साथ जुटे हैं। भारत बायोटेक कोविड-19 की रोकथाम के लिए संभावित टीके कोवैक्सिन का विकास भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और राष्ट्रीय विषाणुविज्ञान संस्थान के साथ मिलकर कर रहा है जिसका तीसरे चरण का परीक्षण चल रहा है।

भारत बायोटेक की बीएसएल-3 (जैव-सुरक्षा स्तर 3) इकाई में टीके का विकास किया जा रहा है और यहीं इसका उत्पादन किया जाएगा। इसके बाद प्रधानमंत्री पूणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के केन्द्र पहुंचे और वहां चल रही वैक्सीन से संबंधित गतिविधियों की जानकारी ली।

Share:

Next Post

राजधानी में तेज हुए ठंड के तेवर, आने वाले दिनों में ओर बढ़ेगी ठिठुरन

Sat Nov 28 , 2020
भोपाल। दक्षिण भारत पर आए चक्रवाती तूफान निवार के प्रभाव से मध्य प्रदेश के पूर्वी तथा दक्षिणी जिलों में पिछले 2 दिनों के दौरान हल्की से मध्यम वर्षा की गतिविधियां देखी गई थी। अब इस तूफान का प्रभाव समाप्त हो जाएगा परंतु पूर्वी तथा मध्य जिलों में बादल छाए रह सकते हैं। वहींं,  राजधानी भोपाल […]