इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में दोपहर तक सभी जगह वैक्सीन खत्म हुई


– सरकारी व्यवस्थाओं से परेशान हुए बुजुर्ग
– पहले से रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी नहीं लग पाई वैक्सीन
– अव्यवस्था के बाद आज कुछ जगह सुधरी व्यवस्था
इंदौर। वैक्सीन लगवाने आए सीनियर सिटीजन सरकारी व्यवस्थाओं से नाराज दिखे। रजिस्ट्रेशन कराने पर चार-चार घंटे लाइन में लगने के बाद भी कई को वैक्सीन नहीं लग पाई। जो बुजुर्ग देर से पहुंचे उन्हें भी कहा गया कि आप कल सुबह आइए। दूर-दूर से पैसा खर्च कर आए बुजुर्ग इस व्यवस्था से खासे नाराज दिखाई दिए।


एमवाय अस्पताल में 90 साल के बुजुर्ग शरद पगारे ने कहा कि मैं सुबह 11 बजे यहां पहुंच गया था। मैंने पहले से ही रजिस्ट्रेशन करवा लिया था, लेकिन यहां की जटिल प्रक्रिया के कारण मुझे चार घंटे इंतजार करना पड़ा। मैं इतनी देर नहीं बैठ सकता। यहां काउंटर भी कम है, उसे बढ़ाना चाहिए। वहीं कालानी नगर से आए बुजुर्ग दंपति को यह कहकर वापस भेज दिया गया कि वैक्सीन खत्म हो गई है। पहले से ही कई लोग लाइन में लगे हैं, इसलिए आपको आज वैक्सीन नहीं लग सकती। बुजुर्ग दशरथ गुप्ता ने बताया कि हमने रजिस्ट्रेशन करवाया था, लेकिन हम इतनी दूर से रिक्शा से 200 रुपए खर्च कर आए हैं। अब हमें कल फिर आना होगा। यहां व्यवस्था अच्छी नहीं है। जो बुजुर्ग सीढिय़ां चढ़ नहीं सकते उन्हें वैक्सीनेशन कक्ष तक पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बक्षी कॉलोनी से आई एक महिला को व्हील चेयर सहित उठाने में चार-पांच लोगों को मदद करना पड़ी। कई ऐसे बुजुर्ग थे, जो सीढिय़ां नहीं चढ़ पा रहे थे, लेकिन उनकी मदद के लिए कोई नहीं आया।


कोई दादा को लेकर आया तो कोई नानी को
सीनियर सिटीजन को वैक्सीन लगवाने के लिए उनके परिजन भी साथ आए। कोई अपनी दादी या दादा को तो कोई नाना-नानी को लेकर पहुंचा। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद दोपहर में जब पहुंचे तो कहा गया कि आज वैक्सीन नहीं है, टोकन बंट चुके हैं, अब आप कल सुबह आना। वैक्सीन लगवाने आए बुजुर्गों ने कहा कि इसे सभी को लगवाना चाहिए। हमें यह मौका पहले मिल रहा है। इसे गंवाना नहीं चाहिए।
वैक्सीनेशन के लिए बनाए गए पोर्टल ने काफी परेशान किया। कई बार यह ठप हो रहा था, जिसके कारण वेरिफिकेशन के लिए काफी समय लग रहा था। इससे बुजुर्गों का सब्र टूट रहा था। लगातार पोर्टल बंद होने से वैक्सीन लगवाने आने वाले लोगों की लाइन बढ़ती ही जा रही थी। जो लोग सुबह से आए थे, वे शाम तक बैठे रहे।


कई बार ठप हुआ पोर्टल
वैक्सीनेशन के लिए बनाए गए पोर्टल ने काफी परेशान किया। कई बार यह ठप हो रहा था, जिसके कारण वेरिफिकेशन के लिए काफी समय लग रहा था। इससे बुजुर्गों का सब्र टूट रहा था। लगातार पोर्टल बंद होने से वैक्सीन लगवाने आने वाले लोगों की लाइन बढ़ती ही जा रही थी। जो लोग सुबह से आए थे, वे शाम तक बैठे रहे।

Share:

Next Post

Swiss Open: परुपल्ली कश्यप और साइना नेहवाल पहले दौर में बाहर

Thu Mar 4 , 2021
बासेल। भारतीय अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) और परुपल्ली कश्यप (Parupalli Kashyap) स्विस ओपन (Swiss Open) के पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए हैं। वहीं, बीसाई प्रणीत, सौरभ वर्मा और अजय जयराम टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। ओलंपिक पदक विजेता नेहवाल को 58 मिनट तक चले मुकाबले में […]