कोलकाता। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने तृणमूल कांग्रेस पर पशु तस्करी और कोयला तस्करी के बाद टीका चोर होने का आरोप लगाया है।
उन्होंने तृणमूल पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र मुफ्त में टीके दे रहा है। लेकिन बाकी सब चीजों की तरह, ममता बनर्जी इसे अपने नाम से चला रही हैं। तृणमूल एक वैक्सीन चोर है। इससे पहले तृणमूल का नाम पशु तस्करी कांड और कोयला तस्करी कांड में शामिल था। तृणमूल नेताओं ने अम्फान के दौरान कटमनी खाया हैं। ट्रिपल चोरी की है। इस बार, तृणमूल नेताओं ने कोरोना वैक्सीन की चोरी की है। (एजेंसी, हि.स.)