देश

देश में 3.5 करोड़ बच्चों ने लगवाए टीकेः मनसुख मंडाविया

नई दिल्ली। देश में 15-18 साल के उम्र वाले 3.5 करोड़ बच्चों का टीकाकरण (Vaccination of 3.5 crore children) किया जा चुका है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया (Health Minister Dr. Mansukh Mandaviya) ने बताया कि देश में कोरोना से बचाव के लिए तेजी से होते टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 3.5 करोड़ बच्चों ने टीके की पहली खुराक ले ली है।

सोमवार को उन्होंने ट्वीट करके बच्चों को बधाई दी और कहा कि तीन जनवरी से अब तक 3.5 करोड़ बच्चों ने टीका लगवा कर इसके तरफ अपने उत्साह का परिचय दिया है।

वहीं, सोमवार को देश में 68 लाख से ज्यादा बच्चों को टीका लगाया गया है। इसी के साथ देश में अब तक 157.91 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

दिल्ली में घटने लगे कोरोना के मामले, बीते 24 घंटे में आए 12,527 नए केस

Tue Jan 18 , 2022
नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में कोरोना के संक्रमण दर में कमी (Corona infection rate decreased) आई है। यह सिलसिला बीते चार दिनों से जारी है। इसी क्रम में आज राजधानी में कोरोना संक्रमण के 12,527 नए मामले सामने आये हैं, जबकि इस दौरान 24 लोगों की मृत्यु भी हुई है। दिल्ली सरकार की ओर से […]