देश

वैष्णो देवी की यात्रा के बदल गए नियम, इन चीजों के ले जाने पर लगा प्रतिबंध

नई दिल्ली: अब वैष्णो माता की यात्रा (Vaishno Mata Yatra) के दौरान कैमरा लैपटॉप और टैब (Camera Laptop & Tab) ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध (outright ban) लगा दिया गया है. इन सभी चीजों को कटड़ा में ही जमा करवाना अनिवार्य है. श्राइन बोर्ड प्रशासन ने एसओपी जारी कर दिया है. हालांकि मोबाइल फोन ले जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं है.

श्राइन बोर्ड प्रशासन (Shrine Board Administration) का कहना है कि मोबाइल फोन से श्रद्धालु अपने स्वजन से संपर्क में रहते हैं. भवन और यात्रा राष्ट्र-विरोधी तत्वों के निशाने पर इस संबंध में श्रद्धालुओं को जागरूक करने के लिए कटड़ा में स्थापित सूचना केंद्र से अनाउंसमेंट की जा रही है और जगह-जगह साइन बोर्ड भी लगाए गए हैं. सुरक्षा कारणों से प्रशासन ने यह फैसला किया है. क्योंकि वैष्णो देवी भवन और यात्रा राष्ट्र-विरोधी तत्वों के निशाने पर है.


देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं को अपना वीडियो कैमरा, डिजिटल कैमरा, लैपटॉप, टैब आदि जैसे उपकरण कटड़ा में ही पर्यटन विभाग या श्राइन बोर्ड के क्लाक रूम में जमा करवाना होगा. या फिर जिस होटल, गेस्ट हाउस या धर्मशाला आदि में श्रद्धालु ठहरते हैं, वहां भी जमा करवाया जा सकता है. अगर ऐसे उपकरणों को श्रद्धालु भवन की ओर ले जाना चाहते हैं तो पहले श्राइन बोर्ड और पुलिस विभाग से अनुमति लेनी पड़ेगी.

हालांकि कई वर्षों से भवन मार्ग पर वीडियो कैमरा या फिर डिजिटल कैमरा आदि ले जाने की पहले से ही मनाही है. परंतु हाल ही में श्राइन बोर्ड द्वारा एसओपी जारी कर लैपटाप तथा टैब को भी भवन मार्ग पर ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसको लेकर पुलिस विभाग से सहयोग मांगा है.

Share:

Next Post

केंद्रीय आवास व शहरी कार्य मंत्री हरदीप पुरी ने सम्मेलन में इंदौर सहित महापौर पुष्यमित्र भार्गव की मंच से की तारीफ़

Sat Jul 8 , 2023
केंद्रीय मंत्री ने अपने उद्बोधन में इंदौर के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सहित महापौर द्वारा नवाचार के तहत् इंदौर में लागू किए गए थ्री-आर कंसेप्ट की खासी प्रशंसा की दो दिवसीय यू-20 मेयरल समिट में महापौर भार्गव ने जी २० देशों के प्रतिनिधियों को नागरिक पत्रिका भेंट की महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने गुजरात के गांधीनगर में […]