इंदौर न्यूज़ (Indore News)

किराया घटने से वंदे भारत को यात्री मिलने की जागी उम्मीद

इंदौर (Indore)। रेल मंत्रालय (ministry of railways) द्वारा ट्रेनों के एसी चेयरकार और एक्जीक्यूटिव चेयरकार के किराए में अधिकतम 25 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा का फायदा इंदौर-भोपाल वंदे भारत ट्रेन को भी मिलेगा। छूट का आदेश भले ही तत्काल प्रभाव से लागू हो गया हो, लेकिन अब तक सोमवार को जाने वाली इंदौर-भोपाल वंदे भारत की बुकिंग पुरानी दरों पर ही हो रही है। अलबत्ता यह उम्मीद जरूर जागी है कि जब भी घटी हुई दरें लागू होंगी, तब इस ट्रेन में यात्रियों की संख्या बढ़ेगी।

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट पर रविवार सुबह तक सोमवार को जाने वाली वंदे भारत में इंदौर से भोपाल एसी चेयरकार का किराया 810 और एक्जीक्यूटिव चेयरकार का किराया 1510 रुपए दर्शाया जा रहा था। वापसी में सोमवार को भोपाल से इंदौर आने वाली वंदे भारत का किराया एसी चेयरकार में 910 और एक्जीक्यूटिव चेयरकार का 1600 रुपए दर्शाया जा रहा था। इस तरह दोनों दिशाओं में रेलवे पहले से तय दरों पर ही यात्रियों से किराया वसूल रहा है।


अभी एक महीना नहीं हुआ
सूत्रों ने बताया कि रेल मंत्रालय ने 25 प्रतिशत छूट की घोषणा ऐसी ट्रेनों के लिए की है, जिनमें बीते 30 दिनों में 50 प्रतिशत सीटें ही भर पाई हैं। इंदौर-भोपाल-इंदौर वंदे भारत में दोनों तरफ से 30 प्रतिशत सीटें भी नहीं भर पा रही हैं। अभी इंदौर-भोपाल वंदे भारत ट्रेन को शुरू हुए एक महीना नहीं हुआ है, इसलिए संभव है कि 27 जुलाई के बाद यात्रियों को घटे हुए किराए का लाभ मिले। घटा हुआ किराया तय करने का अधिकार संबंधित जोन को सौंपा गया है।

Share:

Next Post

अब पानी की लाइनों के लिए एक माह तक नहीं खोदी जा सकेंगी सडक़ें

Sun Jul 9 , 2023
निगम ने एलएंडटी कंपनी को दिए निर्देश, जिन स्थानों पर लाइनें खोदी गई हैं, पहले वहां सुधार कार्य पूरे करें इन्दौर (Indore)। पिछले कई महीनों से शहर के कई स्थानों की सडक़ें लाइनें बिछाने के लिए खोदी जा रही थीं, जिन पर अब एक माह के लिए नर्मदा प्रोजेक्ट ने प्रतिबंध लगा दिया है। एलएंडटी […]