देश

मार्च तक 200 की स्‍पीड से दौड़ेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

नई दिल्ली (New Delhi)। देशभर में वंदे भारत ट्रेन (vande bharat train) का नेटवर्क बढ़ाने का काम तेजी से चल रहा है। अबतक देश को 14 वंदे भारत एक्सप्रेस (vande bharat train) मिल चुकी हैं, हालांकि अभी इन वंदे भारत ट्रेनों  में सिर्फ चेयर कार (chair car) की व्यवस्था है, किन्‍तु अब भारतीय रेलवे (Indian Railways) वंदे भारत ट्रेन में स्लीपर कोच (SL) की शुरुआत करने का प्लान कर रहा है, जो मार्च तक उपलब्‍ध हो जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का डिजाइन मार्च तक बनकर तैयार हो जाएगा। इसकी अधिकतम रफ्तार 240 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी। मौजूदा वंदे भारत एक्सप्रेस (सीट) से स्लीपर वंदे भारत पूरी तरह से अलग होगी। नई तकनीकी ट्रेन की बोगी, कोच, इंटीरियर डिजाइन आदि में पूरी तरह से बदलाव किया जाएगा। स्लीपर ट्रेन का आरामदायक स्तर राजधानी एक्सप्रेस से काफी बेहतर होगा। वंदे स्लीपर ट्रेन की औसत रफ्तार राजधानी एक्सप्रेस की अपेक्षाकृत 30-40 प्रतिशत अधिक होगी, जिससे यात्रा का समय कम होगा।



रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को उपरोक्त बात पुरी-हावड़ा के बीच चलने वाली पहली वंदे भाारत में सफर के दौरान मीडिया से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि सरकार आधुनिक रेलवे की ट्रैक पर तेजी से आगे बढ़ रही है। इसमें रेलवे कई मोर्चों पर एक साथ काम कर रहा है।

वंदे भारत एक्सप्रेस (सीट) की सफलता व लोकप्रियता के बाद रेलवे वंदे स्लीपर एक्सप्रेस की डिजाइन पर आईसीएफ, चेन्नई में तेजी से काम कर रहा है। आगामी मार्च तक डिजाइन को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।

Share:

Next Post

MP: शहडोल जिले में जंगली हाथियों ने तेंदूपत्ता तोड़ने गई महिला पर किया हमला

Sat May 20 , 2023
शहड़ोल (Shahdol)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहड़ोल जिले (Shahdol District) में एक बार फिर जंगली हाथियों ने आतंक (Terror of wild elephants ) मचाना शुरू कर दिया है. यहां जंगली हाथियों ने तेंदूपत्ता तोड़ रही एक महिला (attack on woman ) पर हमला करके घायल कर दिया. वन विभाग द्वारा जंगली हाथियों की आमद […]