इंदौर न्यूज़ (Indore News)

महंगी पड़ेगी वंदे भारत, दरें घोषित

  • आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू हुई बुकिंग
  • इंदौर भोपाल चेयर कार 810 रुपए एक्जीक्यूटिव चेयर 1510 पहला नियमित रन 28 जून से

इंदौर। उम्मीद के अनुरूप इंदौर-भोपाल के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन यात्रियों को किराए के मामले में बड़ा झटका देने वाली साबित हुई है। आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन) की वेबसाइट पर इंदौर से भोपाल जाते समय एसी चेयर कार श्रेणी में इस ट्रेन का किराया 810 और एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1510 रुपए बताया जा रहा है। इसी तरह वेबसाइट पर भोपाल से इंदौर का एसी चेयर कार किराया 910 और एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1600 रुपए वसूला जाएगा। इस किराए में दोनों तरफ से फूड का खर्च भी जोड़ा गया है।

बगैर फूड (नाश्ता/खाना) के किराया दोनों दिशाओं में कम है। जानकारों का कहना है कि आईआरसीटीसी के बजाय रेलवे के रिजर्वेशन काउंटरों से टिकट बुक करना ज्यादा सस्ता पड़ेगा। आईआरसीटीसी के माध्यम से टिकट बुक कराने पर सर्विस चार्ज और अन्य शुल्क बढऩे से टिकट और महंगा हो जाता है। इसके अलावा यात्री नो फूड ऑप्शन के साथ यात्रा करेंगे तो किराए में और भी कमी हो जाएगी। ट्रेन का नियमित सफर 28 जून से शुरू होगा, जिसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर सोमवार सुबह से शुरू हो गई है। वंदे भारत की एसी चेयर कार में इंदौर का कोटा 404 और एक्जीक्यूटिव चेयर कार का कोटा 41 बर्थ का होगा।


वापसी में वंदे भारत का समय ठीक
वंदे भारत को महू-इंदौर-भोपाल इंटरसिटी ट्रेन कड़ी टक्कर देने वाली है। वंदे भारत ट्रेन सुबह (रविवार छोडक़र) 6.30 बजे इंदौर से रवाना होगी, जबकि इसके पांच मिनट बाद इंटरसिटी चलेगी। इसकी सामान्य आरक्षित सीटिंग का किराया 100 रुपए है, जबकि एसी चेयर कार (बिना नाश्ता-खाना) का किराया 365 रुपए है। हालांकि इंटरसिटी को समय के मामले में वंदे भारत पीटेगी। जहां वंदे भारत दोनों दिशाओं का सफर महज तीन घंटे पांच मिनट में तय करेगी, वहीं इंटरसिटी इंदौर से भोपाल जाते समय चार घंटे 20 मिनट और भोपाल से इंदौर आते समय तीन घंटे 55 मिनट का समय लेती है। जानकारों का कहना है कि विदाउट फूड भोपाल से इंदौर आने के लिए वंदे भारत बेहतर विकल्प हो सकती है, क्योंकि इसके भोपाल से रवाना होने का समय शाम 7.25 बजे का है और उस समय भोपाल से इंदौर आने के लिए कोई सुपरफास्ट ट्रेन उपलब्ध नहीं है।

वंदे भारत के किराए को लेकर वो बातें, जो आप जानना चाहते हैं
– वंदे भारत में इंदौर से भोपाल का सफर नाश्ते के साथ आईआरसीटीसी से टिकट बुकिंग करने वालों को एसी चेयर कार के लिए 810 और एक्जीक्यूटिव चेयर कार में 1510 रुपए चुकाना होंगे। इस राशि में सुबह दिया जाने वाले नाश्ते की राशि शामिल है।
– वापसी में भोपाल से इंदौर के बीच आईआरसीटीसी से टिकट बुकिंग कराने वालों को एसी चेयर कार के लिए 910 और एक्जीक्यूटिव चेयर कार में 1600 रुपए चुकाना होंगे। लौटते समय किराया इसलिए ज्यादा है, क्योंकि तब ट्रेन में डिनर सर्व किया जाएगा, जिसकी कीमत नाश्ते की तुलना में ज्यादा होगी।

– यदि कोई यात्री आईआरसीटीसी से बुकिंग कराते समय नो फूड का विकल्प चुनता है तो इंदौर से भोपाल का किराया एसी चेयर कार श्रेणी में लगभग 709 रुपए और एक्जीक्यूटिव चेयर कार श्रेणी में 1379 रुपए लगेगा।
– रेलवे एजेंटों के अनुसार यदि कोई यात्री रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर से इंदौर-भोपाल वंदे भारत ट्रेन की बुकिंग कराता है तो एसी चेयर कार में लगभग 42 और एक्जीक्यूटिव चेयर कार में करीब 85 रुपए की बचत होगी।
– वंदे भारत में कोई यदि आईआरसीटीसी से टिकट बुक करवाकर इंदौर से उज्जैन जाना चाहता है तो एसी चेयर कार के लिए उसे 435 रुपए और एक्जीक्यूटिव चेयर कार श्रेणी में 820 रुपए चुकाना होंगे।

Share:

Next Post

वंदे भारत को सबसे कड़ी टक्कर चार्टर्ड बस से

Mon Jun 26 , 2023
435 रुपए किराया, हर 24 घंटे फ्रीक्वेंसी, भोपाल में तीन स्थानों पर ड्राप सुविधा इंदौर। रेलवे के सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के रूप में इंदौर से भोपाल के बीच शुरू होने वाली वंदे भारत ट्रेन को सबसे कड़ी टक्कर इंदौर-भोपाल के बीच चलने वाली चार्टर्ड बस से मिलने वाली है। ये बसें 24 घंटे इंदौर से […]