उत्तर प्रदेश बड़ी खबर

Varanasi : गुटखा कारोबारी के यहां CGST raid, लाखों की टैक्स चोरी का शक

वाराणसी। चुनावी मौसम (election season) में यूपी के कई क्षेत्रों में छापेमारी (Raids in many areas of UP) का दौर जारी है। कानपुर और कन्नौज के बाद अब वाराणसी (Varanasi) में भी सीजीएसटी की टीम (CGST team) ने शुक्रवार देर रात को एक गुटखा कारोबारी के यहां छापेमारी कर दी। इस गुटखा कारोबारी (gutkha trader) का नाम लक्ष्मीकांत पांडेय उर्फ पम्मी पांडेय (Laxmikant Pandey aka Pammi Pandey) बताया गया है. जांच एजेंसी को खबर मिली थी कि ये कारोबारी लाखों की कर चोरी कर रहा है, ऐसे में एक टीम बनाई गई और देर रात उसके कारखानों पर धावा बोल दिया गया।

एक और कारोबारी के यहां छापेमारी
छापेमारी टीम में शामिल अफसरों ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर रखा है। हालांकि सूत्रों की मानें तो शुरुआती जांच में लाखों की कर चोरी पकड़ी गई है। गुटखा कारोबारी निजी स्कूल के संचालन की फ्रेंचाइजी में भी शामिल बताया गया है। ऐसे में जांच एजेंसी ने बिना किसी को भनक लगे कारोबारी के खिलाफ ये एक्शन लिया।


बताया गया है कि अफसरों ने छापेमारी के दौरान कारखाने में मौजूद कर्मचारियों समेत तमाम लोगों के मोबाइल को स्विच ऑफ करा दिया था और आने-जाने पर रोक लगा दी थी। अफसरों ने निर्माण से संबंधित समस्त लेखा बहियों, कम्प्यूटर हार्डडिस्क, लैपटॉप, बैंक खातों, जमीन संबंधित कागजात, बैंक लॉकर से संबंधित कागजात और अन्य को अपने कब्जे में ले लिया है। इसके अलावा फैक्ट्री में रखे गए कच्चे माल का खरीद-बिक्री लेखा बहियों से मिलान किया गया है।

कई फैक्ट्रियां और गोदाम बना रखे
जानकारी के लिए मुताबिक ये कारोबारी आशिकी नाम के ब्रांड वाला गुटखा बेचता है. ‘आशिकी’ ब्रांड गुटखा काफी लोकप्रिय है। इसकी सप्लाई जौनपुर, लखनऊ, प्रतापगढ़ समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर की जाती है। बताया जाता है कि इस नामी निर्माता की फैक्ट्री प्रेमचंद नगर कॉलोनी के अलावा गोइठहां, नक्खीघाट, सोएपुर समेत कई जगहों पर है. इसने अपने बड़े-बड़े गोदाम भी बनवा रखे हैं।

वैसे गुटखा निर्माता के यहां जांच की कार्रवाई शुरू होते ही जिले के अन्य गुटखा निर्माताओं और विक्रेताओं के यहां हड़कंप मच गया है. सभी एक-दूसरे से मोबाइल पर सम्पर्क कर जांच की हर खबर जानने का प्रयास कर रहे हैं।

Share:

Next Post

Corona : दिल्ली में शुरू हुआ 55 घंटे का Weekend Curfew, नहीं कर सकेंगे ये काम

Sat Jan 8 , 2022
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Weekend Curfew) में 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 17335 नए मामले (17335 new cases of corona virus) सामने आए हैं. प्रदेश में अब संक्रमण दर 17.73% पर पहुंच गई है. इस जानलेवा वायरस से 9 मौतें भी हुई हैं. वहीं, सक्रिय मामले बढ़कर 39873 हो गए […]