चुनाव 2024 बड़ी खबर

Varanasi : आज नामांकन दाखिल करेंगे PM मोदी, जानें कौन होंगे प्रस्ताव

वाराणसी (Varanasi)। वाराणसी (Varanasi) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi’) के नामांकन (nomination) में कौन लोग प्रस्तावक रहेंगे, इसका खुलासा नहीं हो सका। हालांकि देर रात सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के हरसोस निवासी जनसंघ के समय से जुड़े बैजनाथ पटेल (Baijnath Patel) का नाम सामने आया है। बाकी प्रस्तावकों पर चर्चा होती रही।

जिसमें उप शास्त्रीय गायिका पद्मश्री सोमा घोष, ज्योतिषाचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ (Astrologer Ganeshwar Shastri Dravid), दिव्यांग शूटर सुमेधा पाठक डॉ केके त्रिपाठी, केशव पान वाले के नामों की सबसे ज्यादा चर्चा रही। गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने ही अयोध्या में रामलला की मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त निकाला था। इनके अलावा कई दूसरे नाम भी चर्चा में रहे। भाजपा नेताओं के अनुसार पार्टी हाईकमान ने नाम तय किए हैं। स्थानीय स्तर पर कोई सूचना नहीं साझा की गई है।


सुबह 11.40 पर भरेंगे पर्चा
पीएम मोदी मंगलवार को वाराणसी में गंगा पूजन और कालभैरव का आशीर्वाद लेकर नामांकन करेंगे। मोदी सुबह करीब आठ बजे बरेका अतिथि गृह से गंगा पूजन के लिए निकलेंगे। वह दशाश्वमेध घाट पर नौ बजे पहुंचेंगे। सुबह करीब 10.45 बजे कालभैरव मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद जिला मुख्यालय जाएंगे। वह सुबह करीब 11.40 बजे नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

सामान्य प्रेक्षक ने कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण
लोकसभा चुनाव के लिए नियुक्त समान्य प्रेक्षक अमित सिंह नेगी ने सोमवार को वाराणसी पहुंचते चुनाव के लिए स्थापित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। कंट्रोल रूम प्रभारी अपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व) वंदिता श्रीवास्तव ने उन्हें व्यवस्थाओं की जानकारी दी। टोल फ्री नं-1950, स्वीप, सी-विजिल, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया के संबंध में अवगत कराया। प्रेक्षक ने निर्देश दिया कि तैयार एपिक कार्ड संबंधित को समय पर उपलब्ध करा दें।

पुलिस प्रेक्षक संजय कुमार सेन पहुंचे
निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त पुलिस प्रेक्षक संजय कुमार सेन सोमवार को वाराणसी आ गए हैं। वह न्यू सर्किट हाउस में प्रवास करेंगे।

Share:

Next Post

ISRO के नए मिशन की जानकारी आई समने, जानें चांद पर कहां लैंड करेगा चंद्रयान-4

Tue May 14 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। पिछले साल 23 अगस्त को इसरो ने चंद्रयान-3 (chandrayaan-3) को चांद के दक्षिणी ध्रुव (South pole Moon) पर सॉप्ट लैंड (Soft land.) कराकर इतिहास रच दिया था। अब इसरो चांद पर एक बार फिर अपनी धाक जमाने के लिए जापान की अंतरिक्ष एजेंसी JAXA के साथ काम कर रहा है। दोनों […]