मनोरंजन

Jugjugg Jeeyo के सेट पर जा भिड़े थे वरुण-कियारा, इसलिए आगबबूला हो गए थे एक्टर

मुंबई: ‘जुग जुग जियो’ (Jugjugg Jeeyo) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं और लोग इसे फैमिली एंटरटेनर बता रही हैं. फिल्म में वरुण धवन (Varun Dhawan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने पहली बार साथ में काम किया है. फिल्म में दोनों का एक फाइट सीन भी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फाइट सीन से पहले ही वरुण और कियारा के बीच रीयल में 2 से 3 बार पाइट हो गई थी. इसके पीछे का खुलासा अब एक्टर ने किया है.

वरुण धवन (Varun Dhawan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के बीच ‘जुग जुग जियो’ (Jugjugg Jeeyo) की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा कि दोनों एक-दूसरे से जा भिड़े थे और फिर दोनों के बीच में डायरेक्टर राज मेहता को आकर बात को संभालनी पड़ी थी.

वरुण धवन ने पिंकविला से बात करते हुए इस लड़ाई की वजह का खुलासा किया है. उन्होंने बताया, ‘फिल्म के लिए फाइट सीन शूट करने से पहले ही मेरे और कियारा के बीच 2-3 बार झगड़े हो चुके थे, क्योंकि हम सीन पर डिस्कस कर रहे थे और इसी पर हम दोनों के बीच लड़ाई हो गई.’


एक्टर ने आगे बताया कि कियारा ऐसी थी कि वो बोल रही थी कि ‘मैं ये कहूंगी’ और मैं ऐसा था ‘लेकिन ये मेरा परसेप्शन है.’ एक आदमी के रूप में यह मेरा परसेप्शन है. मुझे अपने परिवार के लिए कमाना है क्योंकि मुझे यही सिखाया गया है. उन्होंने मुझे डॉमिनेन्ट मैन कहा तो मैंने कहा कि आपके भाई और पिता भी ऐसा ही सोचते हैं. फिर अगर मुझे लगता है कि मुझे अपने परिवार के लिए कमाने की जरूरत है तो मैं ऐसा क्यों हूं. मुझे बचपन में मेरे माता-पिता ने यही सिखाया है.’

वरुण धवन ने आगे बताया कि दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया था कि दोनों के बीच में फिर डायरेक्टर राज मेहता को आना पड़ा. दोनों के बीच उन्होंने सुलाह कराई तब जाकर ये मामला शांत हुआ. आपको बता दें 24 जून को फिल्म ‘जुग जुग जियो’ रिलीज हुई है. वरुण-कियारा के अलावा फिल्म में अनिल कपूर, नीतू कपूर, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली नजर आ रहे हैं.

Share:

Next Post

किन-किन बैंकों ने हाल ही में बढ़ाया है एफडी इंट्रेस्ट रेट, पूरी लिस्ट और डिटेल

Sun Jun 26 , 2022
नई दिल्ली: कई बैंकों ने हाल ही में अलग-अलग जमाराशियों के लिए और अलग-अलग अवधि के लिए फिक्स डिपोजिट ब्याज दरों में वृद्धि की है. मुद्रास्फीति पर काबू पाने के लिए कुछ दिन पहले रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में 50 आधार अंकों की वृद्धि की थी, उसके पहले भी 40 प्लाइंट का रेट […]