उत्तर प्रदेश

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह की पत्नी वीणा सिंह को हुआ कोरोना

 

  • रिपोर्टपॉजिटिव आते ही रमन सिंह सहित पूरा परिवार क्वॉरेंटाइन

रायपुर अनलॉक 3 के दौरान देशभर के साथ-साथ मध्य प्रदेश से अलग होकर बने छत्तीसगढ़ में भी अब तक का सबसे बड़ा अदृश्य जानलेवा दुश्मन किलर कोरोनावायरस कोहराम मचा रहा है। छत्तीसगढ़ में भी प्रतिदिन सैकड़ों की तादाद में कोरोना से संक्रमित मरीजों की बाढ़ आ रही है, जिससे राज्य की भूपेश बघेल सरकार के साथ-साथ पब्लिक भी हैरान परेशान है। इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की पत्नी वीणा सिंह को भी कोरोनावायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है। श्रीमती वीणा सिंह को कोरोनावायरस से संक्रमित होने की जानकारी खुद पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने ट्वीट करके दी है। बताया गया है कि पूर्व सीएम रमन सिंह की पत्नी वीणा सिंह को हाल ही में कोरोनावायरस के साफ-साफ लक्षण दिखने से उनकी कोरोनावायरस टेस्ट की जांच करवाई गई थी, जो आज पॉजिटिव आ गई है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही पत्नी वीणा सिंह की रिपोर्ट कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाई गई वैसे ही उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है । वहीं दूसरी तरफ एहतियातन पूर्व सीएम रमन सिंह ने अपने पूरे परिवार के सहित होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है । गौरतलब है कि इन दिनों छत्तीसगढ़ में खास तौर पर रायपुर में प्रतिदिन कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद काफी बढ़ती जा रही है, जिससे राज्य की परेशानियां और बढ़ती जा रही है। सनद रहे शुरुआती दौर में छत्तीसगढ़ में बहुत ही कम कोरोना के मरीज सामने आ रहे थे, लेकिन जैसे ही महाराष्ट्र दिल्ली राजस्थान गुजरात सहित अन्य तमाम राज्यों से प्रवासी मजदूरों की वापसी शुरू हुई, वैसे ही छत्तीसगढ़ में भी दिन-प्रतिदिन कोरोनावायरस फैलता चला गया है, जो अब तक नहीं रुक पाया है।

Share:

Next Post

कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी का निधन, प्रियंका गांधी एवं अन्य नेताओं ने जताया दुख

Wed Aug 12 , 2020
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता राजीव त्यागी का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। आज शाम एक टीवी चैनल पर डिबेट के बाद जब वो घर गए तो वहां उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे बेहोश हो गए। बेहोशी की हालत में उन्हें यशोदा अस्पताल ले जाया गया, जहां […]