बड़ी खबर

वीरा राणा को सौंपा गया मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव का प्रभार


भोपाल । मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव (Chief Secretary of Madhya Pradesh) का प्रभार (Charge) वीरा राणा को (To Veera Rana) सौंपा गया (Handed Over) । उधर इकबाल सिंह बैंस को सेवानिवृत्ति लेने के आदेश जारी हो गए हैं। राज्य के वर्तमान मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस का गुरुवार को कार्यकाल खत्म हो रहा है और उनके स्थान पर वीरा राणा को मुख्य सचिव का प्रभार दिया गया है।


वीरा राणा अब तक माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष और कृषि उत्पादन आयुक्त के दायित्वों को संभाल रही थीं, साथ ही उन्हें मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वे मध्य प्रदेश की दूसरी महिला मुख्य सचिव होंगी , उनसे पहले निर्मला बुच मध्य प्रदेश की मुख्य सचिव रह चुकी हैं ।

ज्ञात हो कि इकबाल सिंह बैंस को 6-6 माह का दो बार एक्सटेंशन दिया गया था। पहला कार्यकाल उनका 6 माह का एक दिसंबर 2022 से 31 मई 2023 तक बढ़ाया गया था, वहीं दूसरा कार्यकाल एक जून से 30 नवंबर 2023 तक बढ़ाया गया था। उनका सेवा-विस्‍तार काल समाप्त हो गया है और उन्हें शासकीय सेवा से सेवानिवृत्ति दे दी गई है।

Share:

Next Post

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने चिंतामदका गांव में अपना वोट डाला

Thu Nov 30 , 2023
हैदराबाद । तेलंगाना के मुख्यमंत्री (Telangana Chief Minister) और बीआरएस अध्यक्ष (BRS President) के. चंद्रशेखर राव (K. Chandrashekhar Rao) ने चिंतामदका गांव में (In Chintamadaka Village) अपना वोट डाला (Casts His Vote) । भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) प्रमुख ने गुरुवार को तेलंगाना में अपनी पत्नी शोभा राव के साथ अपने पैतृक जिले सिद्दीपेट के चिंतामदका […]