बड़ी खबर

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने चिंतामदका गांव में अपना वोट डाला


हैदराबाद । तेलंगाना के मुख्यमंत्री (Telangana Chief Minister) और बीआरएस अध्यक्ष (BRS President) के. चंद्रशेखर राव (K. Chandrashekhar Rao) ने चिंतामदका गांव में (In Chintamadaka Village) अपना वोट डाला (Casts His Vote) । भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) प्रमुख ने गुरुवार को तेलंगाना में अपनी पत्नी शोभा राव के साथ अपने पैतृक जिले सिद्दीपेट के चिंतामदका गांव के एक बूथ पर मतदान किया।


मतदान केंद्र से लौटने से पहले उन्होंने मतदाताओं को हाथ जोड़कर शुभकामनाएं दीं। चिंतामदका गांव सिद्दीपेट निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है, जहां उनके भतीजे और कैबिनेट मंत्री टी. हरीश राव फिर से चुनाव लड़ रहे हैं। केसीआर उसी जिले के गजवेल निर्वाचन क्षेत्र से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं। वह कामारेड्डी निर्वाचन क्षेत्र से भी चुनाव लड़ रहे हैं।

बीआरएस को सत्ता बरकरार रखने और केसीआर को दक्षिण भारत में मुख्यमंत्री के रूप में हैट्रिक बनाने का रिकॉर्ड बनाने का भरोसा है। 2018 में टीआरएस (अब बीआरएस) ने 119 सदस्यीय विधानसभा में 88 सीटें जीती थी।

Share:

Next Post

Pakistan: लाहौर में भारतीय सिख परिवार से बंदूक की नोक पर लूट, पुलिस की वर्दी में आए थे लुटेरे

Thu Nov 30 , 2023
लाहौर. पाकिस्तान [Pakistan] के पंजाब [Punjab] प्रांत की राजधानी लाहौर [Lahore] में पुलिस [Police] की वर्दी पहने लुटेरों ने एक भारतीय सिख परिवार [Indian Sikh family] के साथ लूटपाट की। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कंवल जीत सिंह [Kanwal Jeet Singh] और उनके परिवार के सदस्य गुरु नानक देव [Guru Nanak […]