व्‍यापार

प्याज-टमाटर और आलू की कीमतों में उछाल से शाकाहारी थाली 7 फीसदी महंगी

नई दिल्ली। प्याज, टमाटर और आलू के दाम बढ़ने से मार्च, 2023 में शाकाहारी थाली सालाना आधार पर सात फीसदी तक महंगी हो गई। हालांकि, पॉल्ट्री की कीमतें घटने से मांसाहारी थाली सात फीसदी सस्ती हो गई। क्रिसिल मार्केट इंटेलिजेंस एंड एनालिसिस ने बृहस्पतिवार को जारी अपनी मासिक ‘रोटी चावल दर’ रिपोर्ट में कहा कि शाकाहारी थाली में रोटी, सब्जियां (प्याज, टमाटर और आलू), चावल, दाल, दही व सलाद आते हैं। इस थाली की कीमत पिछले माह बढ़कर 27.3 रुपये प्रति प्लेट पहुंच गई, जो मार्च, 2023 में 25.5 थी। हालांकि, फरवरी के 27.4 रुपये की तुलना में मार्च में शाकाहारी थाली सस्ती हुई है।


मांसाहारी थाली की कीमत 7 फीसदी घटी
ब्रॉयलर मुर्गे की कीमतों में 16 फीसदी की गिरावट मांसाहारी थाली की कीमत मार्च में 54.9 रुपये प्रति प्लेट रह गई। मार्च, 2023 में कीमत 59.2 रुपये और फरवरी, 2024 में 54 रुपये थी।

40 फीसदी तक बढ़े प्याज-टमाटर के दाम
रिपोर्ट के मुताबिक, आवक कम होने और कम आधार दर के कारण प्याज की कीमतों में सालाना आधार पर 40 फीसदी की तेजी आई है। टमाटर के दाम 36 फीसदी और आलू के दाम 22 फीसदी बढ़ गए हैं, जिससे आम आदमी की शाकाहारी थाली महंगी हो गई है। कम आवक से सालाना आधार पर चावल भी 14 फीसदी महंगा हो गया है। दालों की कीमतें 22 फीसदी बढ़ गई हैं।

Share:

Next Post

हेमा मालिनी सात लग्जरी गाड़ियों सहित अरबों की मालकिन

Fri Apr 5 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) आते ही नेताओं की गरीबी-अमीरी सामने आने लगती है। उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट (Mathura Lok Sabha) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रत्याशी, हेमा मालिनी के पास सात चार पहिया गाड़ियां हैं और उन्हें आभूषणों का भी शौक है. यह खुलासा उनके हालिया […]