देश

भारत की ऐसी बेहद खूबसूरत जगह, जहां जाने पर है पाबंदी, यह है कारण ?

नई दिल्ली । हमारे देश में ऐसी कई जगहें है, जो बेहद खूबसूरत (Beautiful) और अनूठी हैं, लेकिन यहां आप घूमने नहीं जा सकते. यहां विजिटर्स (visitors) को आने की बिल्कुल इजाजत नहीं है.

इन जगहों पर विजिटर्स को आने की इजाजत क्यों नहीं है, इसके पीछे भी अलग अलग वजहें हैं. जहां कुछ जगहों पर आप सुरक्षा कारणों की वजह से नहीं जा सकते, वहीं कुछ ऐसे इलाके हैं, जो विवादित हैं.

अंडमान का Barren और North Sentinel आइलैंड
इन दोनों जगहों पर आप नहीं जा सकते. यहां भारत का एकमात्र ऐसा ज्वालामुखी है, जिसकी पुष्टि हुई है. ये अंडमान के समुद्र में tectonic plates के बीच में स्थित है. आप इसे दूर से देख सकते हैं, लेकिन यहां जाने की इजाजत आपको नहीं मिलेगी.


लद्दाख में Pangong Tso का ऊपरी हिस्सा
Pangong Tso पर्यटकों की पसंदीदा जगह है. लेकिन यहां लेक के आसपास के बड़े हिस्से में पर्यटकों को जाने की इजाजत नहीं है. इसकी वजह ये लेक के करीब 50 प्रतिशत हिस्से का विवादित क्षेत्र में पड़ना. आप लेक ​के उसी हिस्से तक जा सकते हैं, जो भारतीय क्षेत्र में पड़ता है. बीच में एलएसी है.

लक्षद्वीप के कुछ आइलैंड
लक्षद्वीप 36 आइलैंड्स का एक समूह है. इनमें से बस कुछ ही आइलैंड पर पर्यटक जा सकते हैं, ज्यादातर ​पर नहीं जा सकते. यहां की स्थानीय आबादी को ध्यान में रखते यहां के ज्यादातर आइलैंड्स पर विजिटर्स को जाने की इजाजत नहीं है. वहीं चूंकि ये आइलैंड एक महत्वपूर्ण Naval Base है, सुरक्षा कारणों से भी आप यहां कई जगहों पर नहीं जा सकते.

BARC, मुंबई
BARC या भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर मुंबई के उपनगर में है और यहां भी विजिटर्स को जाने की इजाजत नहीं है. चूंकि ये देश का प्रतिष्ठित Nuclear Research Centre है इसलिए यहां पर्यटकों और विजिटर्स को यहां आने की इजाजत नहीं है. यहां सिर्फ रिसर्चर्स और स्टूडेंट्स ही जा सकते हैं. इसके लिए भी सरकारी संस्थानों से इजाजत लेनी पड़ती है.

Share:

Next Post

SC: पहली बार नौ नए जजों को आज एक साथ शपथ दिलाएंगे CJI एनवी रमण

Tue Aug 31 , 2021
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में हाल ही में नियुक्त नौ नए न्यायाधीशों (nine new judges) को सीजेआई एनवी रमण (CJI NV Raman) मंगलवार को शपथ दिलाएंगे। यह पहला मौका है जब इतना बड़ा शपथ समारोह होगा। नौ नए न्यायाधीशों में तीन महिला न्यायाधीश शामिल हैं। शपथ ग्रहण समारोह उच्चतम न्यायालय के अतिरिक्त भवन […]