भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

सागर में कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी का नोट बांटते वीडियो वायरल

  • भाजपा ने चुनाव आयोग में की शिकायत

भोपाल। सागर से कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी निधि जैन का नोट बांटते हुए कथित वीडियो सामने आया है। मप्र भाजपा ने राज्य निर्वाचन आयोग से शिकायत कर जैन का नामांकन निरस्त करने की मांग की है। कहा गया कि कैंडिडेट ने कांग्रेस का दुपट्टा गले में डालकर वोटर्स को 500-500 रुपए के नोट बांटे हैं। मतदाताओं को रुपए बांटकर लुभाने का प्रयास किया जा रहा है। जवाब में कांग्रेस प्रत्याशी कहा कहना है कि वे गुब्बारे के पैसे दे रही थीं। उन्होंने बच्चों के लिए गुब्बारा खरीदा था। भाजपा प्रदेश मंत्री राहुल कोठरी ने कहा कि कांग्रेस मतदाताओं को पैसे बांटकर लालच दे रही है। यह आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट रूप से उल्लंघन और गंभीर अपराध है। बता दें कि सागर में कांग्रेस की निधि जैन के सामने भाजपा ने संगीता तिवारी को महापौर के चुनाव में उतारा है।


निधि बोलीं, पोते के लिए गुब्बारे खरीदे थे
कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन ने अपनी सफाई में कहा- वीडियो 14 जून का है। 16 जून को नामांकन दाखिल होना था। इसके पहले परिवार के साथ घर के सामने ही बालाजी मंदिर दर्शन करने गए थे। लौटते समय पोते के लिए गुब्बारे खरीदे थे। गुब्बारे बेचने वालों को रुपए दिए थे। तब कांग्रेस की प्रत्याशी भी नहीं थी। वीडियो में गुब्बारे की दुकान स्पष्ट दिखाई दे रही है। भाजपा को अभी से चुनाव की दिशा और परिणाम नजर आने लगे हैं। इसी से उनमें बौखलाहट दिख रही है।

जबलपुर में कांग्रेस प्रत्यशी के पति का अपहरण
जबलपुर। जबलपुर में शहपुरा नगर परिषद के वार्ड 5 की महिला प्रत्याशी के पति का किडनैप कर लिया गया। घटना सोमवार देर रात की है। घटना के विरोध में कांग्रेस विधायक संजय यादव थाने में ही धरने पर बैठ गए। विधायक ने थाना प्रभारी को हटाने की मांग की। पूर्व नगर परिषद शहपुरा अध्यक्ष पर विधायक ने आरोप लगाया है। साथ ही धमकी देकर नाम वापसी के दबाव का आरोप लगाया।

Share:

Next Post

भाजपा चुनाव में प्रत्याशियों की अपराधिक छवि को बनाएगी मुद्दा

Tue Jun 21 , 2022
पार्टी ने सभी अपराधिक पृष्ठभूमि प्रत्याशियों को चुनाव नहीं लड़ाने का लिया फैसला भोपाल। राजधानी भोपाल के वार्ड 40 और 44 से भाजपा ने पूर्व में घोषित सूची में जिन अपराधिक पृष्ठभूमि वाले और उनसे परिजनों केा टिकट दिया था, पार्टी ने वे सभी टिकट बदल दिए हैं। साथ ही प्रदेश नेतृत्व ने ऐलान किया […]