जिले की खबरें भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश राजनीति

विधान सभा अध्‍यक्ष गिरीश गौतम द्वारा केन्‍द्रीय बजट को बताया ‘अमृत बजट’

भोपाल। मध्‍यप्रदेश विधान सभा के अध्‍यक्ष गिरीश गौतम (Madhya Pradesh Legislative Assembly Speaker Girish Gautam) ने 2022-2023 का आम बजट (general budget) में अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि ‘अमृत बजट’ है यह आम आदमी की आकांक्षाओं के अनुरूप है ।


‘आत्‍मनिर्भर भारत’ बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के संकल्‍प को पूरा करने वाला यह बजट ‘सबका सा‍थ,सबका विश्‍वास’ के मूल मंत्र पर आधारित है इसमें हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम खुलेंगे । बजट में 60 लाख नए रोजगार सृजित कर बेरोजगारी खत्‍म करने पर फोकस किया गया है । गरीबों के लिए 80 लाख घर बनाए जाएंगे,इसके लिए 48 हजार करोड़ रूपयें बजट रखा गया है । 2022-2023 में ई-पासपोर्ट जारी किये जाएंगे,जिनमें चिप लगी होगी । डाकघरों में भी अब एटीएम मिलेंगे । पीएम ई-विद्या का एक क्‍लास एक टी.व्‍ही. चैनल प्रोग्राम 12 चैनल से बढ़ाकर 200 चैनल किया जायेगा,चैनल क्षेत्रीय भाषा में होंगे । व्‍यवसायिक शिक्षा के लिए डिजिटल यूनिवर्सिटी का भी प्रावधान किया गया है ।

Share:

Next Post

केंद्रीय बजट को नीतीश ने बताया 'सकारात्मक', कुशवाहा ने कहा 'निराशाजनक'

Tue Feb 1 , 2022
पटना । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) द्वारा मंगलवार को पेश केंद्रीय बजट (Union Budget) पर जदयू के वरिष्ठ नेता और बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) जहां बजट को ‘स्वागतयोग्य’ और ‘सकारात्मक’ (Positive) बताया है, वहीं जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने […]