देश राजनीति

विकास दुबे के साथ उससे जुड़े सरकारी-राजनीतिक संरक्षकों को भी सजा दिलाए उप्र सरकार: मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कानपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपित विकास दुबे की गुरुवार को उज्जैन से हुई गिरफ्तारी के बाद उसको संरक्षण देने वालों को सभी सजा दिलाने की मांग की है।

मायावती ने ट्वीट किया कि कानपुर-काण्ड का दुर्दान्त अपराधी विकास दुबे को काफी लम्बी जद्दोजहद के बाद अन्ततः मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्त में लिए जाने के बाद अब इसके तमाम आपराधिक सांठगांठ व माफियागिरी आदि का पर्दाफाश होने का यूपी व देश की जनता को काफी इन्तजार है।

उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं बल्कि जनता को इस बात की भी प्रतीक्षा है कि विकास दुबे के साथ-साथ उसके जघन्य अपराधों से जुड़े व सम्बंधित सभी सरकारी व राजनीतिक संरक्षकों एवं षड्यंत्रकारियों को भी उत्तर प्रदेश सरकार जल्द से जल्द सख्त सजा जरूर दिलाए।

इससे पहले आज कानपुर का अपराधी विकास दुबे आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया। उसे मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार किया गया। विकास को रिमांड पर लेने के लिए उप्र एसटीएफ उज्जैन रवाना हो गई है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

तिलवारा पुल से नर्मदा नदी में कूदी तीन सहेलियां, गोताखोरों ने बचाई जान

Thu Jul 9 , 2020
जबलपुर। तिलवारा थानांतर्गत नर्मदा पुल के निचे घाट में गुरुवार को शाम 4 बजे के लगभग चीख पुकार व अफरातफरी मच गई, जब सैकड़ों फुट ऊँचे पुल से तीन सहेलियों ने नदी में छलांग लगा दिया। तीनो सहेलियों को पानी की तेज धार में गिरते देख कई लोग एकत्र हो गए, वहीं नाविकों ने तत्काल […]