देश

पानी की सप्लाई का जश्न मनाने के लिए बाड़मेर के ग्रामीण सड़कों पर थिरके


जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) के पानी (Water) की कमी से जूझ रहे बाड़मेर (Barmer) जिले के ग्रामीणों (Villagers) को नियमित रूप से पानी का कनेक्शन मिलने के बाद वे खुशी से झूम उठे (Jump with joy) । यहां के पांच गांवों के ग्रामीणों को पहले पानी लाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी। जब गांव के हर एक घर में पानी का कनेक्शन दिया गया, नल लगाए गए, तो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मशहूर नर्तक मदनलाल (Madanlal) ने सड़कों पर नृत्य (Dance) कर अपनी इस खुशी का इजहार किया।


मदनलाल ने कहा, “यह मेरे लिए गर्व का पल है क्योंकि बाड़मेर के पहले पांच गांवों में मेरे गांव को भी जल जीवन मिशन के तहत सेवा दिए जाने के लिए शामिल किया गया है।”
इस दौरान गांव के लोगों ने इस तरह से जश्न मनाया जैसे कि कोई त्यौहार हो। लोकगीत की धुन पर यहां के लोग सड़कों पर खुशी से थिरक उठे।
एक बुजुर्ग ग्रामीण रामाराम ने इसे एक ऐतिहासिक क्षण के रूप में वर्णित करते हुए कहा, “इस तरह से नाचना पानी मिलने पर अपनी खुशी व्यक्त करने का हमारा तरीका है।”
इससे पहले, गांववालों को रोजाना पानी लाने के लिए मीलों पैदल चलना पड़ता था, क्योंकि बाड़मेर एक काफी रुखा-सूखा इलाका है। यहां पानी की नियमित आपूर्ति वास्तव में इस सूखे जिले के लिए दूर का सपना रहा है।

Share:

Next Post

Akhilesh का आरोप, CM Yogi के इशारे पर चुनाव लड़ने वालों का हो रहा उत्पीड़न

Fri Jul 9 , 2021
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया और उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Samajwadi Party (SP) chief and former UP chief minister Akhilesh Yadav) ने शुक्रवार को यहां आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के इशारे पर चुनाव लड़ने वालों का उत्पीड़न किया जा रहा है। राजधानी में पत्रकारों से वार्ता […]