खेल

विराट कोहली बने तीनों फॉर्मेट में 100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पहले भारतीय

दुबई। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team ) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Former captain Virat Kohli) ने एक बड़ा रिकॉर्ड (a great record) अपने नाम किया है। कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (All three formats of international cricket) में 100 मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं। कुल मिलाकर वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के केवल दूसरे क्रिकेटर बने हैं। पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के मैच में उतरते ही कोहली ने इस बड़ी उपलब्धि को अपने नाम किया है।


टी-20 अंतरराष्ट्रीय
100वां टी-20 मैच खेल रहे विराट कोहली ने अब तक 91 पारियों में 50.12 की औसत के साथ 3,308 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में कोहली ने सबसे अधिक 30 अर्धशतक लगाए हैं। फिलहाल वह इस फॉर्मेट में तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। यदि कोहली ने एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन किया तो वह इस फॉर्मेट में दूसरे सबसे अधिक रन बानने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।

वनडे
कोहली ने अब तक 262 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें 57.68 की औसत के साथ 12,344 रन बना चुके हैं। वनडे में कोहली का स्ट्राइक-रेट 90 से अधिक का रहा है। वनडे में कोहली अब तक 43 शतक लगा चुके हैं और दूसरे सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। वनडे में 43 शतकों के अलावा कोहली ने 64 अर्धशतक भी लगाए हैं। वनडे में वह छठे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

टेस्ट
कोहली अब तक 102 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और 173 पारियों में उन्होंने लगभग 50 की औसत के साथ 8,074 रन बनाए हैं। टेस्ट में कोहली ने 27 शतक, सात दोहरे शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैं। वह चौथे सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय हैं। टेस्ट में कोहली सबसे अधिक दोहरे शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। वह संयुक्त रूप से विश्व के चौथे सबसे अधिक दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं।

Share:

Next Post

एशिया कप में भारत की विजयी शुरुआत, पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया

Mon Aug 29 , 2022
दुबई। एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 (Asia Cup Cricket Tournament 2022) में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने अपने पहले मुकाबले में अपने चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हराकर विजयी शुरुआत की। रविवार की रात दुबई में खेले गए रोमांचक मुकाबले में भारत (India ) ने पाकिस्तान (Pakistan) को पांच विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते […]