खेल

टेस्ट सीरीज से विराट कोहली ने दिए ये 5 बड़े बयान, अजिंक्य रहाणे की कप्तानी पर

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीम चेन्नई में कल से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए तैयार हो चुकी है। चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दोनों ही टीमों ने अपना-अपना क्वारंटीन पूरा करने के बाद अभ्यास सत्र में भी भाग लिया और अब मैदान में अपना दम दिखाने के लिए तैयार हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से अहम इस सीरीज में दोनों ही टीमें अपनी पूरी ताकत झोंकना चाहेगीं। उधर एक महीने के अंतराल के बाद टीम से जुड़ रहे कप्तान विराट कोहली ने मैच से एक दिन पहले पत्रकारों को संबोधित किया और पहले टेस्ट के बारे में बात की। 


रहाणे और टीम की सराहना : विराट ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के प्रदर्शन और रहाणे की कप्तानी पर कहा, ‘टीम भरोसे पर आधारित है। अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया में अपने कर्तव्यों को बखूबी पूरा किया। हम एक-दूसरे की कंपनी का आनंद लेते हैं और एक साथ बल्लेबाजी करते हैं। हम मैदान के बाहर भी संपर्क में रहते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हर सीजन में टीम के प्रदर्शन पर चर्चा करने की जरूरत नहीं है। टीम बढ़िया कर रही है। हम घर से बाहर भी बढ़िया क्रिकेट खेल रहे हैं। प्रेरणा यह है कि कड़ी मेहनत की जाए और लड़के इसे समझते हैं।’


प्लेइंग इलेवन पर स्थिति साफ
1. कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के संकेत देते हुए कहा, ‘आपको इसके लिए संतुलन बनाना होता है। अब जब घरेलू सीजन शुरू हो चुके हैं तो ऐसे में वह हमारी योजनाओं का हिस्सा होगा। हम हर खिलाड़ी को लक्ष्य हासिल करने का मौका देना चाहते हैं. उसने कई जगहों पर काम किया।’

2. विराट ने चेपॉक की पिच पर बात करते हुए कहा, ‘यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है, लेकिन मुझे लगता है कि यहां तेज गेंदबाजों के लिए भी कुछ है। हम अपनी पुरानी रणनीति के तहत उसी संयोजन के साथ उतरेंगे जिसमें एक खिलाड़ी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों करे।’

3. कप्तान ने चेन्नई टेस्ट में विकेटकीपिंग के सवाल पर स्थिति को साफ किया और कहा, ‘पहले टेस्ट में ऋषभ पंत हमारी तरफ से खेलेंगे। वह विकेटकीपिंग भी करेंगे। उसने हाल ही में जबरदस्त प्रदर्शन किया और वो आत्मविश्वास से भरा हुआ है। वह आगे भी बने रहेंगे, हमारे लिए लगातार मैच विजेता बन सकते हैं।’

4. विराट ने तेज गेंदबाजों के संबंध मे कहा, ‘हमने पिछली बार टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों को प्रभावी नहीं होने दिया था। जसप्रीत बुमराह इस श्रृंखला में अच्छी शुरुआत करने के लिए उत्सुक होंगे (वह भारत में अपना पहला टेस्ट खेलेंगे)। तेज गेंदबाजों के इतने सारे विकल्प होना रोमांचक है।’

5. टीम की सलामी बल्लेबाजी को लेकर विराट ने कहा, ‘हम रोहित शर्मा और शुभमन गिल को लंबे समय बतौर ओपनर मौका देंगे। उम्मीद है उनसे एक अच्छी शुरुआत मिलेगी।’

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर ध्यान नहीं : उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पर कहा, ‘हम इसके बारे में सोचकर अपने ऊपर अतिरिक्त दबाव नहीं डालना चाहते हैं। उसपर बात करने का कोई मतलब नहीं है जो एक महीने दूर है। अगले टेस्ट पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है।’


किसान आंदोलन पर टीम में हुई थी चर्चा : भारतीय कप्तान ने किसान आंदोलन पर खुद के और दूसरे क्रिकेटरों के ट्वीट पर कहा, ‘देश में किसी भी मुद्दे पर सभी चर्चा करते हैं। हमने टीम मीटिंग में भी इसपर संक्षेप में चर्चा की।’

Share:

Next Post

भारतीय स्पिनरों का सामना करने के लिए ये तरीके अपनाएंगे जो रूट

Thu Feb 4 , 2021
नई दिल्ली। भारतीय स्पिनरों को खेलने के लिए स्वीप शॉट एक मुख्य हथियार होगा, लेकिन इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने कहा है कि वह शुक्रवार से यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत के साथ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज में इस शॉट का इस्तेमाल करने को लेकर प्रतिबद्ध नहीं है। रूट ने […]