खेल

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट आज से, पाक टीम में कोई बदलाव नहीं

रावलपिंडी। पाकिस्तानी क्रिकेट चयनकर्ताओं ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए वही टीम बरकरार रखा है, जो करांची में खेले गए पहले टेस्ट मैच में थी। दूसरा टेस्ट मैच आज गुरुवार से से रावलपिंडी में खेला जाएगा।

बता दें कि करांची में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पाकिस्तान के लिए अपना पहला टेस्ट खेल रहे नौमान अली ने दूसरी पारी में पांच विकेट लेने के साथ ही मैच में सात विकेट लिए थे।


दूसरे टेस्ट के लिए 17 सदस्यीय पाकिस्तानी टीम इस प्रकार है :-

सलामी बल्लेबाज़ – आबिद अली और इमरान बट। मध्य क्रम के बल्लेबाज़ – अजहर अली, बाबर आज़म, फवाद आलम और सऊद शकील। ऑलराउंडर- फहीम अशरफ और मोहम्मद नवाज। विकेटकीपर – मोहम्मद रिज़वान और सरफराज अहमद। स्पिनर – नौमान अली, साजिद खान और यासिर शाह। तेज गेंदबाज – हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी और ताबिश खान। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

किसानों को रोकने के लिए युद्ध जैसी तैयारी, इससे दुखद और क्या होगाः हेमंत सोरेन

Thu Feb 4 , 2021
रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के आंदोलन को रोकने के लिए गाजीपुर, सिंघु बॉर्डर पर घेराबंदी को लेकर केंद्र सरकार और भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि भाजपा के न्यू इंडिया में भारत के किसानों के लिए शायद जगह नहीं है। हेमंत सोरेन […]