खेल

Virat Kohli: विराट कोहली का गिरता फार्म चिंताजनक, टी20 बैटिंग एवरेज आया 50 से नीचे

नई दिल्ली। टीम इंडिया (team india) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का खराब फॉर्म बदस्तूर जारी है. एशिया कप 2022 में विराट कोहली पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 35 रन ही बना पाए थे. उन्हें स्पिन गेंदबाज मोहम्मद नवाज ने लॉन्ग-ऑफ रीजन में कैच आउट कराया. इस पारी के बाद टी20 इंटरनेशनल में भी कोहली का औसत 50 से नीचे आ चुका है. कोहली का पुराने रंग में नहीं लौटना भारतीय टीम के लिए मुसीबत (nuisance) बनता चला जा रहा है.

PAK के खिलाफ 35 रन बनाए लेकिन…
विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रवींद्र जडेजा(Ravindra Jadeja) के साथ संयुक्त रूप सबसे ज्याद रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. लेकिन पूरी पारी के दौरान विराट कोहली आउट ऑफ टच ही दिखाई दिए और ऐसा लग रहा था कि वह कभी भी आउट हो सकते हैं. अपने 100वें टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली तो डक पर आउट हो गए रहते यदि दूसरी स्लिप में फखर जमां ने कैच लपक लिया होता है. कोहली ने अपनी पारी के दौरान सिर्फ एक अच्छा शॉट खेला.



पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले कोहली का टी20 इंटरनेशनल में बैटिंग एवरेज 50.12 का था, मगर इस मुकाबले के बाद कोहली का इस फॉर्मेट में औसत 49.89 का हो गया. कोहली का टेस्ट क्रिकेट में एवरेज पहले ही पचास से नीचे (49.53) आ चुका था. ऐसे में फिलहाल वनडे क्रिकेट में ही कोहली का औसत 50 से ज्यादा का रह गया है. कोहली का वनडे इंटरनेशनल मे मौजूदा औसत 57.68 का है लेकिन आने वाले 2-3 महीनों तक भारत को ज्यादातर टी20 मुकाबले ही खेलने हैं. वैसे भी वनडे क्रिकेट को लेकर खिलाड़ियों की दिलचस्पी अब कम हो रही है.

नवंबर 2019 में आई थी आखिरी सेंचुरी
विराट कोहली का आखिरी इंटरनेशनल शतक (last international century) 23 नवंबर 2019 को आया था. तब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता टेस्ट मैच के दूसरे दिन 136 रन बनाए थे. यह इंटरनेशनल लेवल पर कोहली का 70 वां शतक रहा. कोहली सबसे अधिक इंटरनेशनल शतकों की सूची में फिलहाल तीसरे स्थान पर हैं. इस मामले में दूसरे स्थान पर रहने वाले रिकी पोंटिंग से वह सिर्फ एक शतक पीछे हैं. लेकिन किंग कोहली का यह इंतजार काफी लंबा हो चुका है.

करियर एवरेज भी काफी गिरा
बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ उस शतक के बाद से विराट कोहली ने तीनों प्रारूपों यानी टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल की कुल‌ 80 पारियों में 2589 रन बनाए, जिसमें 24 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका एवरेज 35.46 का रहा है, जो उनके करियर एवरेज 53.51 से मेल नहीं खाता है. अगर कोहली का खराब फॉर्म यूं जारी रहा तो उनका करियर एवरेज भी 50 से नीचे आ सकता है.

ब्रेक का भी नहीं हुआ फायदा!
विराट कोहली को वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे दौरे के लिए आराम दिया गया था. ऐसे में वह ठीक 41 दिनों के ब्रेक के बाद इंटरनेशनल मैच खेलने उतरे थे. ऐसे में उम्मीद थी कि वह ब्रेक के बाद चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तानी टीम के खिलाफ अपने बल्ले से धूम मचाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. अब कोहली से कमजोर दिख रही हॉन्गकॉन्ग टीम के खिलाफ बड़ी पारी की उम्मीद की जा सकती है.

Share:

Next Post

ताजमहल में एंट्री करने पर टूरिस्ट को रोका, हाथ में लिए था श्रीकृष्ण की मूर्ति

Tue Aug 30 , 2022
आगरा । जयपुर (Jaipur) से आगरा (Agra) का ताजमहल (Taj Mahal) देखने के लिए पहुंचे टूरिस्ट (Tourist) को एंट्री करने से रोक दिया गया. उन्हें इसलिए रोक दिया गया क्योंकि उनके हाथ में लड्डू गोपाल ( श्रीकृष्ण) की मूर्ति थी. पर्यटकों का कहना है कि हमें ताजमहल के अंदर प्रवेश ही नहीं करने दिया गया. […]