मनोरंजन

विशाल ददलानी का खुलासा: ऐश्वर्या राय ने 30 लोगों को परोसा था खाना, फिर जाकर खुद खाया!

डेस्क। संगीतकार विशाल ददलानी ने खुलासा किया है कि अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक बार 30 लोगों को खाना परोसा था। उन्होंने कहा कि यह एक टूर की बात है, जब एक्ट्रेस ऐश्वर्या ने साथ गये सभी लोगों को खाना परोसा और उसके बाद खुद खाने के लिए बैठीं।
विशाल ददलानी ने यह बात रियलिटी शो सारेगामापा के विशेष एपिसोड के शूटिंग के दौरान कही। इस रियलिटी शो में एक्टर अभिषेक बच्चन और चित्रांगदा सिंह अपनी आने वाली फिल्म बॉब बिस्वास का प्रमोशन करते हुए दिखेंगे। विशाल इस रियलिटी शो के जज हैं। जबकि, इसे होस्ट सिंगर आदित्य नारायण करते हैं।

आदित्य नारायण ने अभिषेक से पूछा कि क्या ऐश्वर्या कभी घर का काम करती हैं? इस पर विशाल ददलानी ने यह खुलासा करते हुए बताया कि हम सभी एक बार टूर पर थे। हमारे साथ करीब 30 लोगों का एक बड़ा बैंड था। एक दिन पूरी टीम ने मिस्टर बच्चन के साथ डिनर करने का अनुरोध किया। जबकि हम हमेशा मिस्टर बच्चन के साथ बैठकर खाना खाते थे। 


इस बार पूरा समूह रात के खाने के लिए आया था। आम तौर पर इस तरह की सभा में हमारे पास बहुत सारे सर्वरों वाला बुफे होता है। लेकिन ऐश्वर्या ने जोर देकर कहा कि वह सभी को खाना परोसेंगी। उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या राय ने यह सब प्रचार के लिए नहीं, बल्कि प्यार से किया। विशाल ने कहा कि हम ऐश्वर्या को  बरसों से जानते हैं, वह ऐसी ही है। उस दिन मुझे भी आश्चर्य हुआ क्योंकि सबका खाना खा लेने के बाद उन्होंने मिठाई परोसी और फिर जाकर खुद खाने के लिए बैठीं।

उन्होंने कहा, उस दिन हम सभी को लगा कि हम दुनिया के सबसे भाग्यशाली लोग हैं, क्योंकि ऐश्वर्या राय बच्चन ने हमें खाना परोसा। विशाल ने ऐश्वर्या राय को अद्भुत बताया। अभिषेक बच्चन ने कहा कि ऐश्वर्या जमीन से जुड़ी हुई हैं। वह हमारे भारतीय मूल्यों से प्यार करती हैं और बेटी को भी यही सिखा रही हैं।

Share:

Next Post

सरकारी कार्यालयों में बिजली की खपत 10 प्रतिशत कम करने का फरमान

Sun Nov 28 , 2021
सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदेश के कलेक्टरों, सीईओ व अन्य विभाग प्रमुखों को जारी किया आदेश इंदौर। सरकार (Government) द्वारा इंदौर (Indore) सहित पूरे प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों (Govt. Offices) को बिजली की खपत 10 प्रतिशत कम करने का फरमान जारी किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग (General Administration Departme) के सचिव डॉ. श्रीनिवास […]