जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

Vivah Muhurat 2022: इस दिन है देव उठनी एकादशी, जानिए इस बार कब से बजने लगेंगी शहनाई

नई दिल्‍ली। देवशयनी एकदाशी(Devshayani Ekadashi) पर भगवान विष्णु क्षीर निद्रा में चले जाते हैं. चातुर्मास तक श्रीहरि का शयनकाल शुरू होता जो कार्तिक माह की देवउठनी एकादशी(Devuthani Ekadashi) को समाप्त होगा. चातुर्मास 10 जुलाई 2022 (Chaturmas 2022)से प्रारंभ हुआ था, इसका समापन देवउठनी एकादशी यानी कि 4 नवंबर 2022 (DevUthani Ekadashi 2022 date) को होगा. चातुर्मास में मुंडन, शादी, जनेऊ संस्कार, नामकरण जैसे मांगलिक कार्य पर रोक लग जाती है. देवउठनी एकादशी के बाद ही विवाह और सभी मांगलिक कार्य (demanding work) शुरू होंगे. आइए जानते हैं इस साल नवंबर में कब बजेगी शहनाई(Shehnai will ring) , किस दिन से शुरू होंगे विवाह.

विवाह मुहूर्त 2022 (Marriage shubh muhurat 2022)
साल 2022 में नवंबर में देव जागने के बाद विवाह शुरु हो जाएंगे. दिसंबर में भी शादियों के मुहूर्त है हालांकि ज्योतिषियों के अनुसार इस बार देवउठनी एकादशी पर भी शादी का मुहूर्त नहीं है. देवउठनी एकादशी पर शुक्र अस्त है. विवाह के मामले में ग्रह-नक्षत्रों और सितारों की स्थितियों को देखकर ही शादी के मुहूर्त तय किए जाते हैं.



नवंबर 2022 शादी के मुहूर्त (November vivah muhurat 2022)
21 नवंबर 2022
24 नवंबर 2022
25 नवंबर 2022
27 नवंबर 2022

दिसंबर 2022 शादी के मुहूर्त (December vivah muhurat 2022)
2 दिसंबर 2022
7 दिसंबर 2022
8 दिसंबर 2022
9 दिसंबर 2022
14 दिसंबर 2022

देवउठनी एकादशी के बाद ही क्यों होते हैं मांगलिक कार्य
देवउठनी एकादशी को देवप्रबोधिनी एकादशी भी कहते हैं. इस दिन माता तुलसी और भगवान शालीग्राम के विवाह की परंपरा है. धार्मिक मान्यता के अनुसार कोई भी मांगलिक देवी-देवताओं की पूजा के बिना संभव नहीं. चातुर्मास में जगत के पालनहार भगवान विष्णु क्षीर निद्रा में होते हैं, धार्मिक मान्यता है कि इस अवधि में नकारात्मक शक्तियों का तेज बढ़ जाता है जिनका मांगलिक कार्य पर भी असर पड़ता है इसलिए चार माह कोई शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. कहते देवउठनी एकादशी से सभी कुलाधिदेव और नवग्रह सक्रिय मुद्रा में होते हैं तब ही से शादियों का सिलसिला भी शुरू हो जाता है.

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के लिए हैं हम इसकी जांच का दावा नहीं करते हैं इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

Share:

Next Post

अब गुलाम नबी आजाद को मिली आतंकी संगठन से धमकी

Thu Sep 15 , 2022
नई दिल्‍ली। कांग्रेस से अलग होने के बाद वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) अगले कुछ दिनों में नई पार्टी की घोषणा करने वाले हैं, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्‍द ही वे पार्टी का ऐलान कर सकते हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि उन्‍हें आतंकी संगठन द्वारा धमकी […]